Saturday 18 March 2017

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-3)



प्रश्न- हाल ही में सेवानिवृत्त हुए भारतीय युद्धपोत आईएनएस विराट को रॉयल ब्रिटिश नेवी में किस नाम से जाना जाता था?

(a) आईएनएस शिप्रा
(b) आईएनएस कलावरी
(c) आईएनएस एडीज

(d) एसएमसी हर्मीज

उत्तर-(d)
  • 06 मार्च 2017 को भारत के सबसे पुराने विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया गया।
  • इस सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन नेवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard) मुंबई में किया गया।
  • इस अवसर पर एडमिरल सुनील लांबा, मुख्य अतिथि और आईएनएस विराट के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफीसर वाइस एडमिरल विनोद पस्रिचा सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
  • युद्धपोत आईएनएस विराट का नाम, सर्वाधिक लंबी सेवा देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
  • इस युद्धपोत को 18 नवंबर 1959 को ब्रिटिश रॉयल नेवी में एचएमएस हर्मीज (HMS Hermes) नाम से शामिल किया गया था।
  • ब्रिटिश नेवी में 27 वर्ष की सेवा के दौरान इसने वर्ष 1974 में ऑपरेशन मर्सी (Opperation Mercy) और वर्ष 1982 के फॉकलैंड युद्ध में भाग लिया।
  • वर्ष 1985 में इसे ब्रिटिश रॉयल नेवी से सेवानिवृत्त कर दिया गया था।
  • 24 अप्रैल 1986 को भारतीय संसद ने इसे 63 मिलियन पौंड स्टर्लिंग में खरीदने का निर्णय किया।
  • 12 मई 1987 को भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त पीसी अलेक्जेंडर द्वारा, एचएमएस हर्मीज (HMS Hermes) को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।
  • भारतीय नौसेना के हिस्से के रूप में आईएनएस विराट का पहला मिशन वर्ष 1989 में ‘ऑपरेशन ज्युपिटर’ (Operation Jupiter) था।
  • वर्ष 1986 में भारत-श्रीलंका समझौता टूटने के बाद श्रीलंका में शांति-स्थापना के प्रयास हेतु भारत द्वारा ऑपरेशन ज्युपिटर प्रारंभ किया गया था।
  • भारतीय नौसेना में रहते हुए इस युद्धपोत ने 2252 दिन समुद्र में बिताए और इस दौरान इसने 588287 नॉटिकल मील (1094215 कि.मी.) की दूरी तय की।
  • ऑपरेशन जुपिटर के बाद वर्ष 1990 में इसे गढ़वाल राइफल्स और भारतीय सेना के स्काउट्स से संबद्ध कर दिया गया।
  • इस युद्धपोत से सी हैरियर (व्हाइट-टाइगर्स हवाई जहाज), हार्पून (प्रति पनडुब्बी हेलीकॉप्टर), कमांडो कैरियर हेलीकाप्टर, चेतक, उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर ध्रुव और रूस के कोमोव-31 लड़ाकू विमान का संचालन किया गया।
  • भारतीय नौसेना में 30 वर्षों की अपनी सेवा के दौरान इसने कई अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास-मालाबार (अमेरिका) वरुणा (फ्रांस), नसीम-अल-बहार (ओमान) में हिस्सा लिया।
  • इसने भारतीय नौसेना के वार्षिक युद्ध-अभ्यास ट्रॉपेक्स (TROPEX) के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया।
  • आईएनएस विराट की अंतिम परिचालन तैनाती विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा (International Fleet Review) 2016 के दौरान हुई थी।
  • इस युद्धपोत को ‘ग्रांड ओल्ड लेडी’ (Grand old Lady) और ‘मां’ (Mother) उपनामों से भी पुकारा जाता है।
  • इसका आदर्श वाक्य ‘जलमेव यस्य, बलमेव तस्य’ (जो सागर पर राज करता है वह शक्तिशाली होता है)।
प्रश्न- हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों की सूची-2017’ में किस भारतीय संस्थान को शामिल किया गया?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान
(c) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

(d) दिल्ली विश्वविद्यालय

उत्तर-(b)
  • 7 मार्च, 2017 को ब्रिटेन के टाइम्स हायर एजूकेशन (Times Higher Education: THE) ने ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों की सूची’ (The World’s Best Small Universities) 2017 जारी की।
  • इस सूची में विश्व के 20 सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
सूची में विश्व के शीर्ष 4 सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं-

(1) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका)
(2) इकोल नॉरमले सुपरियोर (Ecole Normale Superieure) (फ्रांस)
(3) पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (दक्षिण कोरिया)
(4) इकोल पॉलीटेक्निक (Ecole Polytechnique) (फ्रांस)
उल्लेखनीय है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ लघु विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 10 शीर्ष संस्थानों की सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू को शामिल किया गया है।
इस सूची में यह 8वें स्थान पर है।
यह इस सूची में शामिल एकमात्र भारतीय संस्थान है।



प्रश्न- ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ संयुक्त राष्ट्र द्वारा कब से मनाया जा रहा है?

(a) वर्ष 1972
(b) वर्ष 1975
(c) वर्ष 1995
(c) वर्ष 1980

उत्तर-(b)
  • 8 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘कार्य की बदलती दुनिया में महिलाएं: वर्ष 2030 तक धरती पर पुरुष और महिलाओं का 50-50 का अनुपात’ (Woman in The Changing World of Work: Planet 50-50 by 2030) है।
  • उल्लेखनीय है कि इस दिवस को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 1975 में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष’ के दौरान संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाना प्रारंभ किया था।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए 33 महिलाओं को ‘नारी शक्ति पुरस्कार 2016’ से सम्मानित किया।
  • नारी शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये नगद और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।
  • इसके अलावा इस अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्रालय नई दिल्ली में ‘भारत में महिला और खेल पर एकदिवसीय सम्मेलन’ का आयोजन किया।
  • इस सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रश्न- सिंधु जल संधि, 1960 के तहत भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष में कम से कम कितनी बार वार्ता करना अनिवार्य है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन

(d) चार

उत्तर-(a)
  • 20-21 मार्च, 2017 तक भारत और पाकिस्तान के मध्य सिंधु जल संधि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर लाहौर में वार्ता होगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत ने उरी में आतंकी हमले के बाद इस संधि पर पाकिस्तान से बातचीत निलंबित करने का फैसला किया था।
  • अब लगभग 6 महीने बाद स्थायी सिंधु आयोग (PIC-Permanent Indus Commission) की बैठक आयोजित की जाएगी।
  • सिंधु जल संधि, 1960 के तहत वर्ष में कम से कम एक बार वार्ता करना अनिवार्य है।
  • इस बैठक में भारत की तरफ से सिंधुजल आयुक्त और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भारतीय प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा होंगे।
  • सिंधु जल आयोग की इससे पूर्व बैठक मई, 2015 में हुई थी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी समेत आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में यह कहते हुए कि ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता’, इस संधि की समीक्षा करने के लिए सितंबर, 2016 में बैठक की थी।
  • इसी बैठक के उपरांत बातचीत रोकने का फैसला किया गया था।
प्रश्न- नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE) में किस तिथि को क्लोजिंग बेल सेरेमनी महिलाओं के नाम रहा?
(a) 6 मार्च, 2017
(b) 8 मार्च, 2017
(c) 8 मार्च, 2016

(d) 5 मार्च, 2015

उत्तर-(a)

प्रश्न- हरियाणा के तीन जिलों में विदेश मंत्रालय द्वारा नई पहल के पहले चरण के तहत डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे। उपर्युक्त प्रश्न में कौन जिला इसमें शामिल नहीं है?

(a) हिसार
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) फरीदाबाद
उत्तर-(c)


प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने देश का पहला आधार पे ऐप लांच किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक

(d) यस बैंक

उत्तर-(b)
  • 7 मार्च, 2017 को आईडीएफसी (IDFC) बैंक ने देश का पहला आधार से जुड़े कैशलेस मर्चेंट साल्यूशन (India’s First Adhaar linked Cashless Merchant Solution) ‘आईडीएफसी आधार पे ऐप लांच किया।
  • इस ऐप को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है।
  • आईडीएफसी आधार पे ऐप पर किसी भी बैंक में बचत खातों वाले व्यक्ति डिजिटल पहचान के रूप में फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर लेनदेन कर सकते हैं।
  • जब किसी ग्राहक को भुगतान करना होगा तो उसे सिर्फ अपना आधार नंबर ऐप पर डालना होगा और उस बैंक को चुनना होगा जिसके खाते से भुगतान करना है।
  • इस ऐप से ग्राहक अब स्मार्टफोन के बिना भी कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
  • इसके लिए ग्राहक के पास मोबाइल फोन होना भी जरूरी नहीं है।
  • लेकिन व्यापारी के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसके पास यह ऐप भी डाउनलोड होना चाहिए।
  • उल्लेखनीय है कि आधार पे ऐप से होने वाले लेन-देन से बैंकों द्वारा व्यापारी छूट दर (MDR) खत्म हो जाएगी।
प्रश्न- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव नियुक्त किया?
(a) प्रवीण कुमार
(b) प्रदीप सिंध
(c) सिद्धार्थ नाथ

(d) निरूपमा राव

उत्तर-(c)

प्रश्न- 9 मार्च, 2017 को ‘आईएनएस तिलांचांग को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया?

(a) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि.
(b) कोचीन शिपयार्ड लि.
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि.
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लि.
उत्तर-(a)
प्रश्न- 9-10 मार्च, 2017 के मध्य ‘11 वां पूर्वोत्तर व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) गुवाहाटी
(b) अगरतला
(c) नई दिल्ली

(d) इंफाल

उत्तर-(c)


प्रश्न- भारत के किस बैंक ने सबसे पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित बैंकिंग chatbot " इलेक्ट्रॉनिक आभासी सहायक" (EVA) सेवा ग्राहकों के लिए शुरु की है ?
a. AXIS बैंक 
b. HDFC बैंक
c. ICICI बैंक

d. S.B.I बैंक

Ans:b


प्रश्न- नारी शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i) यह पुरस्कार वर्ष 1999 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। 

(ii)महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए संगठनों और संस्थानों का चयन करता है। 
(iii) नारी शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार और व्यक्ति और संस्थान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

Ans: d 

प्रश्न- टी एस आर सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिश के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-
(i )आई ए एस की तर्ज पर अखिल भारतीय शिक्षा सेवा कैडर इंडियन एजुकेशन सर्विस की स्थापना की जाए। 
(ii)इस समिति के अनुसार शिक्षा पर जीडीपी का 9% खर्च किया जाए। 
(iii)आदिवासी इलाकों में पाँचवी कक्षा तक जनजातीय भाषा में शिक्षा दी जाए।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i,ii एवं iii
Ans: c


प्रश्न- विश्व व्यापार संगठन के व्यापार सुविधा समझौता (Trade Facilitation Agreement) से संबंधित निम्न कथनों में से कौन/कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इस समझौते की शुरूआत वर्ष 2011 में दोहा वार्ता से प्रारंभ हुई।
2. नवंबर, 2014 से इस समझौते को अनुसमर्थन के लिए रखा गया।
3. 22 फरवरी, 2017 से यह समझौता लागू हुआ।

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3 सभी
उत्तर-(b)
  • 22 फरवरी, 2017 को व्यापार सुविधा समझौता (Trade Facilitation Agreement) लागू हो गया।
  • इस समझौते की शुरूआत वर्ष 2013 में बाली मंत्रिस्तरीय बैठक में हुई थी।
  • नवंबर, 2014 में इस समझौते को सदस्य देशों के अनुसमर्थन के लिए खोला गया।
  • 22 फरवरी, 2017 को रवांडा, ओमान, चाड और जार्डन के अनुसमर्थन के साथ ही अनुसमर्थन करने वाले सदस्य देशों की संख्या 112 हो गई।
  • 28 फरवरी को इसका समर्थन करने वाला डोमिनिकन गणराज्य 113वां देश बना।
  • 164 सदस्यीय विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा इस समझौते को प्रभावी करने के लिए दो-तिहाई सदस्य देशों (110 देशों) के अनुसमर्थन की आवश्यकता थी।
  • 22 अप्रैल, 2016 को भारत ने इस समझौते का अनुसमर्थन किया था।
  • 8 दिसंबर, 2014 को इस समझौते का सर्वप्रथम अनुसमर्थन करने वाला देश हांगकांग (चीन) है।
  • व्यापार सुविधा समझौता के प्रभावी होने से सदस्य देशों के व्यापार लागत में औसतन 14.3% की कमी आयेगी।
  • वस्तुओं की सीमाओं के आर-पार भेजने में लाल-फीता शाही (Red-Tapism) को समाप्त करने के लिए विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों द्वारा इस समझौते को अंतिम स्वरूप दिया गया।
  • व्यापार सुविधा समझौता, विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सदस्य देशों द्वारा अंतिम रूप से तय होने वाला पहला समझौता है।
  • इस समझौते के अनुसार विकासशील एवं अल्प विकसित देश, समझौते को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कभी भी लागू कर सकते हैं।