प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 को अनुमोदित कर दिया इसके अनुसार, जन स्वास्थ्य व्यय को समयबद्ध ढंग से जीडीपी के कितने प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है?
(a) 2.0 प्रतिशत
(b) 1.04 प्रतिशत
(c) 2.5 प्रतिशत
(d) 3.0 प्रतिशत
उत्तर-(c)
- 15 मार्च, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017’ को अनुमोदित कर दिया।
- इस नीति का उद्देश्य सभी लोगों विशेषकर अल्पसेवित और उपेक्षित लोगों को सुनिश्चित स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है।
- उल्लेखनीय है कि यह नीति बदलते सामाजिक आर्थिक, प्रौद्योगिकीय और महामारी-विज्ञान परिदृश्य में मौजूदा और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए 15 वर्षों के अंतराल के बाद अस्तित्व में आई है।
- गौरतलब है कि पिछली ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति’ वर्ष 2002 में बनाई गई थी।
- इस नीति का लक्ष्य सभी विकास नीतियों में एक निवारक और प्रोत्साहक स्वास्थ्य देखभाल दिशा-निर्देश के माध्यम से सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण का उच्चतम संभव स्तर प्राप्त करना है।
- जिसके परिणामस्वरूप किसी को भी वित्तीय कठिनाई का सामना किए बिना बेहतरीन गुणवत्तापरक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है।
- नीति में जन स्वास्थ्य व्यय को समयबद्ध ढंग से जीडीपी के 2.5% तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है।
- वर्तमान में यह जीडीपी का 1.04 प्रतिशत है।
इसके अलावा नीति में जिन प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपेक्षा की गई है वे निम्नलिखित हैं-
(i) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा को 67.5 वर्ष से बढ़ाकर वर्ष 2025 तक 70 वर्ष करना।
(ii) वर्ष 2022 तक प्रमुख वर्गों में रोगों की व्याप्तता तथा इसके रुझान को मापने के लिए विकलांगता समायोजित आयु वर्ष (DALY) सूचकांक की नियमित निगरानी करना।
(iii) वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate: TFR) को घटाकर 2.1 पर लाना।
(iv) वर्ष 2025 तक पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में मृत्यु दर को कम करके 23 करना तथा एमएमआर के वर्तमान स्तर को वर्ष 2020 तक घटाकर 100 करना।
(v) नवजात शिशु मृत्यु दर को घटाकर 16 करना तथा मृत जन्म लेने वाले बच्चों की दर को वर्ष 2025 तक घटाकर एक अंक में लाना।
(vi) वर्ष 2020 के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करना जिसे एचआईवी/एड्स के लिए 90:90:90 के लक्ष्य के रूप में परिभाषित किया गया है।
अर्थात एचआईवी पीड़ित सभी 90% लोग अपनी एचआईवी स्थिति के बारे में जानते हैं, सभी 90% एचआईवी संक्रमण से पीड़ित लोग स्थायी एंटीरोट्रोवाइरल चिकित्सा प्राप्त करते हैं तथा एंटीरोट्रोवाइरल चिकित्सा प्राप्त करने वाले सभी 90% लोगों में वॉयरल रोकथाम होगा।
(vii) वर्ष 2018 तक कुष्ठ रोग, वर्ष 2017 तक कालाजार तथा वर्ष 2017 तक लिम्फेटिक फाइलेरियासिस का उन्मूलन करना तथा इस स्थिति को बनाए रखना।
(viii) क्षयरोग के नए स्पुटम पॉजिटिव रोगियों में 85% से अधिक की इलाज दर को प्राप्त करना और उसे बनाए रखना तथा नए मामलों में कमी लाना ताकी वर्ष 2025 तक इसे समाप्त किया जा सके।
(ix) वर्ष 2025 तक दृष्टिहीनता की व्याप्तता को घटाकर 0.25/1000 करना तथा रोगियों की संख्या को वर्तमान स्तर से घटाकर एक-तिहाई करना।
(x) हृदयवाहिका रोग, कैंसर, मधुमेह या सांस के पुराने रोगों से होने वाली अकाल मृत्यु को वर्ष 2025 तक घटाकर 25% करना।
नीति में गैर-संचारी रोगों की उभरती चुनौतियों से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
नीति में आयुष प्रणाली के त्रि-आयामी एकीकरण की परिकल्पना की गई है जिसमें क्रांस रेफरल, सह-स्थल और औषधियों की एकीकृत पद्धतियां शामिल हैं।
इसके अलावा नीति में औषधियों और उपकरणों का सुलभता से विनिर्माण करने, मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने तथा चिकित्सा शिक्षा में सुधार करने की अपेक्षा की गई है।
प्रश्न - जल संरक्षण हेतु 'जल क्रांति अभियान' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-
(i) जल क्रांति अभियान का शुभारंभ 05 जून 2015 को किया गया था।
(ii) जल क्रांति अभियान का मुख्य उद्देश्य, सहभागी सिंचाई प्रबंधन के लिए पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय ईकाइयों सहित जमीनी स्तर पर सभी हितधारकों की भागीदारी को सुदृढ़ करना है।
(iii) इस योजना के तहत अब तक 1026 गाँवों मे से 230 गाँवों के लिए समेकित जल सुरक्षा योजना तैयार कर ली गई है।
इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. i एवं iii
b. ii एवं iii
c. .i एवं iii
d. उपरोक्त सभी
Ans: (a)
प्रश्न-हाल ही में प्रो. जॉर्ज.ए. ओलाह का निधन हो गया। वह थे-
(a) भौतिकशास्त्री
(b) रसायनशास्त्री
(c) अर्थशास्त्री
(d) विधिशास्त्री
उत्तर-(b)
- 8 मार्च, 2017 को प्रसिद्ध अमेरिकी रसायनशास्त्री प्रो. जॉर्ज. ए. ओलाह (Prof. George A. Olah) का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
- उन्हें वर्ष 1994 में कार्बोकेशन (Carbocation) में योगदान के लिए रसायन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- इसके अलावा उन्हें अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च सम्मान ‘प्रीस्टले मेडल’ (Priestley Medal) से भी सम्मानित किया गया है।
प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां पर केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) वैशाली
(d) रीवा
उत्तर-(c)
- 11 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा गोरौल, वैशाली (बिहार) में केला अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया गया।
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास किया।
- ज्ञातव्य है कि भारत में केले का उत्पादन 14.2 मिलियन टन है।
- भारत का केला उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा स्थान है।
- राज्यों में महाराष्ट्र केला उत्पादन में सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, तमिलनाडु का द्वितीय स्थान है।
प्रश्न-हाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनजीव सिंह पुरी को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) बेल्जियम
(d) नेपाल
उत्तर-(d)
प्रश्न-‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 13 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 17 मार्च
उत्तर-(c)
- 15 मार्च, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया।
- वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Building a Digital World Consumers Can Trust”।
- इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना है।
- गौरतलब है कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन.एफ. केनेडी ने सर्वप्रथम उपभोक्ता अधिकारों को परिभाषित किया था।
- 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया।
- ध्यातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है।
- उल्लेखनीय है कि इसी दिन (24 दिसंबर) वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था।
प्रश्न-हाल ही में किसने मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
(a) शुरहोजेलि लियोजित्सु
(b) एन. बीरेन सिंह
(c) इबोबी सिंह
(d) वाई. जयकुमार सिंह
उत्तर-(b)
प्रश्न-15-17 मार्च, 2017 के मध्य व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ‘इंटरनेशनल विजन जीरो कांफ्रेंस’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) चंडीगढ़
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
- 15-17 मार्च, 2017 के मध्य व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ‘इंटरनेशनल विजन जीरो कांफ्रेंस’ का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
- श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने इस क्रांफ्रेंस का उद्धाटन किया।
- इसका आयोजन कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान महानिदेशालय और जर्मनी के जर्मन सोशल एक्सीडेंट इंश्योरेंश (DGUV) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ-विनिर्माण, निर्माण एवं खनन (ISSA-MCM) के सहयोग से किया जा रहा है।
- यह कांफ्रेंस ज्ञान, अभ्यास तथा अनुभव का आदान-प्रदान करके कार्य के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
- इस कांफ्रेंस में लगभग 1200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें विनिर्माण, खनन तथा निर्माण क्षेत्र से संबंधित और स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हैं।
- इस दौरान ओएसएच-आईएनओएसएच एक्सपो 2017 पर भी एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
- जिसमें निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) व्यावसायिक स्वास्थ्य संवर्धन, उच्च जोखिम प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण तकनीकी का प्रदर्शन एक ही छत के नीचे किया जाएगा।
प्रश्न-16 मार्च, 2017 को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 26 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पूर्व वह कब राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?
(a) वर्ष 2000-05
(b) वर्ष 2002-07
(c) वर्ष 1995-2000
(d) वर्ष 1980-85
उत्तर-(b)
प्रश्न- सरस्वती सम्मान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) सरस्वती सम्मान की स्थापना वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा की गई थी।
(2) 26वां सरस्वती सम्मान-2016 प्रसिद्ध कोंकणी साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को।
(3) इसके तहत 7.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
(4) महाबलेश्वर सैल को उनके उपन्यास ‘चित चेते’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं-
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) सभी 1,2,3 तथा 4
(d) केवल 3 तथा 4
उत्तर-(a)
- 9 मार्च, 2016 को कोंकणी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को वर्ष 2016 के 26वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया।
- उन्हें यह सम्मान उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘हावठण’ (Hawthan) के लिए दिया जाएगा।
- यह उपन्यास वर्ष 2009 में प्रकाशित हुआ था।
- पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए.एस. आनंद के नेतृत्व वाली पुरस्कार चयन परिषद ने पुरस्कार के लिए ‘हावठण’ का चयन किया।
- यह उपन्यास गोवा में तेजी से विलुप्त हो रहे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार समुदाय की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
- महाबलेश्वर को उनके लघु कथा संकलन ‘तरंगन’ के लिए वर्ष 1993 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा सरस्वती सम्मान की स्थापना की गई थी।
- यह सम्मान प्रति वर्ष संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्णित किसी भी भारतीय भाषा में पिछले 10 वर्ष में प्रकाशित भारतीय लेखकों की उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को प्रदान किया जाता है।
- पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रादान की जाती है।
प्रश्न - मध्य प्रदेश में वर्ष 2020 तक टैक्सी सेवा प्रदाता ओला में कितने ड्राइवरों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 25 लाख
(b) 30 लाख
(c) 40 लाख
(d) 50 लाख
उत्तर-(d)
- मार्च, 2017 में टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया गया।
- यह समझौता मध्य प्रदेश में 25,000 लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु हुआ है।
- ओला कंपनी ने इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन (MPSSOM) तथा कौशल विकास निदेशालय (तकनीकी शिक्षा और कौशल विभाग) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
- वर्ष 2020 तक ओला ने 50 लाख ड्राइवरों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा है।
प्रश्न- तिरूपति हवाई अड्डे का वर्तमान नाम क्या है?
(a) बालाजी हवाई अड्डा
(b) नन्दामुरी तारक रामाराव-अमरावती हवाई अड्डा
(c) श्री वेंकटेश्वर हवाई अड्डा
(d) भोगापुरम हवाई अड्डा
उत्तर-(c)
- 2 मार्च, 2017 को आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा विजयवाड़ा हवाई अड्डे और तिरूपति हवाई अड्डे के नाम परिवर्तित करने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी।
- गन्नवरम में विजयवाड़ा हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित कर महान अभिनेता और सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के संस्थापक के नाम पर नन्दामुरी तारक रामाराव अमरावती हवाई अड्डा रखा गया है।
- तिरूपति हवाई अड्डे को भगवान वेंकटेश्वर के नाम पर श्री वेंकटेश्वर हवाई अड्डा नाम दिया गया है।
- इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा कूरनूल जिले के ओरवाकल्लू (Orvakallu) में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित करने हेतु कम कीमत पर सरकारी जमीन सुपुर्द करने को मंजूरी प्रदान की गयी।
- यह जमीन भोगापुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को सौंपी जाएगी।
प्रश्न- हाल ही में तीन सदस्यीय म्यांमार नौसेना का प्रतिनिधिमंडल किस स्थल की चार दिवसीय यात्रा पर आया था?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) गुवाहाटी
(d) शिलांग
उत्तर-(b
प्रश्न- हाल ही में गूगल इंडिया और तेलंगाना सरकार के मध्य किस उद्देश्य हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) गूगल इंडिया केंद्र की स्थापना
(b) तेलंगाना में आईटी हब की स्थापना
(c) डिजटलीकरण को बढ़ावा देना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
- 3 मार्च, 2017 को गूगल इंडिया और तेलंगाना सरकार के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
- समझौते का उद्देश्य राज्य में डिजटलीकरण को बढ़ावा देना है।
- इस समझौता ज्ञापन पर तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव और गूगल इंडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
- तेलंगाना सरकार की टी-हब पहल से जुड़े सभी स्टार्टअप को गूगल इंडिया गूगल क्लाउड क्रेडिट और सभी क्लाउड मंच के उत्पादों के लिए पहुंच प्रदान करेगा।
- यह राज्य सरकारों द्वारा चलाई योजनाओं अथवा कार्यक्रमों की वेबसाइट के माध्यम से स्थानीय छोटे और मझोले व्यापारियों को सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा।
प्रश्न- चीन द्वारा वर्ष 2017 की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि का लक्ष्य कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 6 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 7.0 प्रतिशत
(d) 7.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
प्रश्न- हाल ही में चीन द्वारा तिब्बत में दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डा टर्मिनल को संचालन के लिए खोला गया। यह किस भारतीय राज्य की सीमा के पास स्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(b)
- 6 मार्च, 2017 को चीन द्वारा तिब्बत में दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डा टर्मिनल को संचालन के लिए खोला गया।
- यह हवाई अड्डा टर्मिनल अरूणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित है।
- इसकी वार्षिक क्षमता वर्ष 2020 तक 7,50,000 यात्रियों और 3000 टन मालवहन करने की होगी।
- यह तिब्बत में खुलने वाला छठा टर्मिनल है, जो नईंगचीनलिंग एयर पोर्ट का हिस्सा है।
- चीन द्वारा तिब्बत में सड़क, रेल और एयर बुनियादी ढांचे का व्यापक विकास किया जा रहा है।
प्रश्न- हाल ही में मध्य प्रदेश में जाब्दी रेलवे स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट हुआ। यह स्टेशन किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) शाजापुर
(d) रतलाम
उत्तर-(c)
प्रश्न- जनजातीय त्योहार ‘भागोरिया’ किस राज्य का त्योहार है?
(a) ओडिशा
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
प्रश्न- 6 मार्च, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस क्षेत्र में भारत और पुर्तगाल के मध्य समझौता ज्ञापन हेतु मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) पर्यटन
(b) सूचना प्रौद्योगिकी और नवाचार
(c) सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग
(d) कृषि
उत्तर-(c)
प्रश्न- किन देशों की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास अल-नागाह आयोजित किया जाता है?
(a) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(b) भारत और सिंगापुर
(c) भारत और ओमान
(d) भारत और यमन
उत्तर-(c)
- 6 मार्च, 2017 को भारत और ओमान की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास अल-नागाह द्वितीय की शुरूआत हुई।
- यह अभ्यास-6-19 मार्च, 2017 तक हिमाचल प्रदेश के बाकलोह स्थित धौलाधर रेंज में आयोजित किया जा रहा है।
- इस अभ्यास में भारतीय सेना और ओमान की रॉयल आर्मी की इन्फेन्ट्री बटालियनें भाग ले रही हैं।
- भारत और ओमान के बीच यह दूसरा सैन्य अभ्यास है।
- दोनों देशों के मध्य पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास जनवरी, 2015 में ओमान में आयोजित किया गया था।
- इस अभियान का उद्देश्य दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंध को बढ़ावा देना तथा कौशल और अनुभवों के आदान-प्रदान के दौरान परस्पर कार्य क्षमता बढ़ाना है।
- इसके अलावा इसका लक्ष्य एक-दूसरे की सैन्य प्रक्रिया के गुणात्मक ज्ञान में वृद्धि करना है।
- इस अभ्यास से दोनों सेनाओं को परस्पर संयुक्त अभ्यास संचालित करने में सहयोग मिलेगा और दोनों देशों के मध्य संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।