Saturday, 18 March 2017

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-4)


प्रश्न- 23 फरवरी, 2017 को भारत और एशियाई विकास बैंक (ADBI) के मध्य किस आर्थिक गलियारे को विकसित करने हेतु 375 मिलियन डॉलर के ऋण एवं अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) विशाखापत्तनम-कोचीन आर्थिक गलियारा
(b) बंगलुरू चेन्नई आर्थिक गलियार
(c) विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारा

(d) मुंबई-बंगलुरू औद्योगिक गलियारा

उत्तर-(c)


प्रश्न- हाल ही में सरकार के डिजिटल अभियान के दृष्टिगत किसके द्वारा वस्तु एवं सेवाकर के लिए एक मोबाइल एप लांच किया गया है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
(c) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय

(d) केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड

उत्तर-(d)

23 फरवरी, 2017 को सरकार के डिजिटल अभियान के दृष्टिगत केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) द्वारा वस्तु एवं सेवाकर (GST) के लिए एक मोबाइल एप लांच किया गया।

करदाता इसके माध्यम से जीएसटी से जुड़ी निम्नलिखित जानकारियां हासिल कर सकते हैं-
(1) जीएसटी पद्धति को अपनाना और इसे अपनाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश।
(2) मसौदा कानून-मॉडल जीएसटी कानून, आईजीएसटी कानून और जीएसटी मुआवजा कानून से संबंधित जानकारियां।
(3) मसौदा नियम पंजीकरण, रिटर्न, भुगतान, रिफंड और इनवायस से संबंधित नियम।
(4) जीएसटी पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।
(5) जीएसटी से संबंधित विभिन्न संसाधन यथा कोई वीडियो, लेख इत्यादि।
(6) संबंधित वेबसाइट लिंक
(7) हेल्पडेस्क/ईमेल सम्पर्क
  • इस मोबाइल ऐप्लिकेशन से करदाताओं को जीएसटी से संबंधित सारी नवीनतम जानकारियां अच्छे ढंग से सुलभ होंगी।
  • इसके अलावा करदाता अपनी ओर से सुझाव भी दे सकते हैं।
  • करदाता सीबीईसी की चौबीसों घंटे कार्यरत हेल्पडेस्क ‘सीबीईसी मित्र’ से संपर्क कर सकते हैं।
  • इस मोबाइल एप को एंड्रायड प्लेटफार्मों पर निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसका आईओएस वर्जन शीघ्र ही उपलब्ध होगा।
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन से कारोबार में और अधिक सुलभता सुनिश्चित करने एवं करदाताओं को उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया कराने की दिशा में सीबीईसी की यह एक अच्छी पहल है।
प्रश्न- साइबर स्वच्छता केंद्र-बॉटनेट क्लीनिंग एवं मालवेयर विश्लेषण केंद्र का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है?
(a) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(c) सीईआरटी-इन

(d) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर-(c)
  • 22 फरवरी, 2017 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा साइबर स्वच्छता केंद्र-बॉटनेट क्लीनिंग एवं मालवेयर विश्लेषण केंद्र का शुभारंभ किया गया।
  • इसका उद्देश्य भारत में बॉटनेट के संक्रमण का पता लगाकर एक सुरक्षित साइबर स्पेस का सृजन करना और अधिसूचित करने के साथ-साथ क्लीनिंग को सुनिश्चित करना और अंतिम उपयोगकर्त्ताओं की प्रणालियों को सुरक्षित करना है जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
  • इस केंद्र का परिचालन इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सीईआरटी-इन (CERT-in) द्वारा किया जा रहा है।
  • इसका लक्ष्य सरकार और उद्योग जगत के मध्य आपसी समन्वय को बढ़ाना है जिससे सभी उपयोगकर्त्ताओं के बीच साइबर स्वच्छता को प्रोत्साहित किया जा सके।
  • इसके अलावा इसका लक्ष्य भारत में एक सुदृढ़ और सुरक्षित इंटरनेट परितंत्र का सृजन करना भी है।
  • इस केंद्र के शुभारंभ से भारत उन देशों के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो गया जिन्होंने अपने नागरिकों हेतु मालवेयर क्लीनिंग प्रक्रियाएं पहले से ही स्थापित की हैं।
  • वर्तमान में भारत में ऐसे 13 बैंक और इंटरनेट सेवा प्रदाता हैं, जो इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं।
  • यह केंद्र नागरिकों के बीच लोगों की डिवाइस को सुरक्षित रखने के विषय में जागरूकता के आवश्यक कदम भी उठाएगा।
  • इस केंद्र का परिचालन जून, 2017 से प्रारंभ हो जाएगा।
  • क्षेत्रवार सीईआरटी का गठन किया जाएगा, जो सीईआरटी-इन के अंतर्गत कार्य करेगा।
  • सीईआरटी का गठन राज्य स्तर पर भी होगा।
  • यह एक सशक्त प्रमाणित प्राधिकरण के रूप में काम करेगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा दिशा में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और एंटी-वायरस कंपनियों के साथ अच्छा तालमेल कर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर नागरिकों के लिए कुछ उपकरण भी जारी किए गए जो निम्न हैं-

(i) यूएसबी प्रतिरोध-यह एक डेस्कटॉप सिक्योरिटी सॉल्यूशन है जो यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस के खतरों से रक्षा करता है।
(ii) एप्सविद-यह एक डेस्कटॉप सॉल्यूशन है जिससे व्हाइट लिस्टिंग की द्वेषपूर्ण एप्लीकेशन से होने वाले खतरों की रोकथाम करने में मदद मिलती है।
(iii) एम-कचव-यह स्वदेश में ही विकसित किया गया एक सॉल्यूशन है जो मोबाइल में उभरने वाले सुरक्षा संबंधी खतरों का निवारण करता है।


प्रश्न- तृतीय राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) रुड़की
(b) देहरादून
(c) खड़गपुर

(d) मैसूर

उत्तर-(a)
  • 18-19 फरवरी, 2017 को तृतीय राष्ट्रीय बांध सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन रुड़की, उत्तराखंड में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय जल आयोग द्वारा उत्तराखंड जल विद्युत निगम एवं आईआईटी रुड़की के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान बांध सुरक्षा के क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • जिनका सामना वर्तमान में जारी बांध सुरक्षा एवं पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIEP) के कार्यान्वयन में करना पड़ रहा है।
  • सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं विदेशी विशेषज्ञों द्वारा ज्ञान, अनुभव, नवोन्मेषन, नवीन प्रौद्योगिकियों आदि को साझा किया गया।
  • इससे बांध डिजाइन, निर्माण, परिचालन एवं रख-रखाव से जुड़ी अनिश्चितताओं को कारगर ढंग से प्रबंधित करने हेतु कार्य नीतियों को आकार देने में और मदद प्राप्त होगी।
  • सम्मेलन में 400 से अधिक शिष्टमंडलों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान देशी और विदेशी विशेषज्ञों के 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
  • इस सम्मेलन में लगभग 40 राष्ट्रीय एवं विदेशी संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रौद्योगिकियों, उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित किया गया।
  • इस समारोह में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड तथा जर्मनी के पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया।
  • भारत का लगभग 283 बिलियन क्यूबिक मीटर की कुल भंडारण क्षमता के साथ बड़े बांधों की संख्या के हिसाब से विश्व में चीन और अमेरिका के बाद तीसरा स्थान है।
  • भारत में लगभग 80 प्रतिशत बड़े बांधों की आयु 25 वर्ष से अधिक है।
  • वर्ष 2012 में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने विश्व बैंक की सहायता से 6 वर्षीय बांध सुरक्षा पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIEP) की शुरूआत की थी।
  • इसका उद्देश्य संस्थागत सुधारों एवं सुरक्षित तथा वित्तीय रूप से टिकाऊ बांध परिचालनों से संबंधित नियामक उपायों को मजबूत बनाना है।
  • इस परियोजना के तहत भारत के सात राज्यों में 225 बड़ी बांध परियोजनाओं में व्यापक पुनर्वास एवं सुधार का प्रावधान किया गया है।
  • परियोजना का क्रियान्वयन 7 राज्यों यथा झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु तथा उत्तराखंड में किया जा रहा है।

प्रश्न- हाल ही में पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए द्वारा निवेश नियमों में बदलाव किया गया है। नया नियम किस तिथि से लागू होगा?
(a) 3 मार्च, 2017
(b) 25 मार्च, 2017
(c) 31 मार्च, 2017

(d) 1 मार्च, 2017

उत्तर-(d)


प्रश्न- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का काम नीति आयोग से वापस लेकर किसे सौंपा गया है?
(a) ऊर्जा मंत्रालय
(b) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(d) वित्त मंत्रालय

उत्तर-(c)



प्रश्न- 27 फरवरी, 2017 को रेलमंत्री सुरेश प्रभारक प्रभु ने रेलभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश की पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी?

(a) कोच्चि से हावड़ा
(b) एर्नाकुलम से हावड़ा
(c) तिरूवनंतपुरम से हावड़ा
(d) श्रीगंगानगर से तिरूचिरापल्ली
उत्तर-(b)

प्रश्न- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पटना में गंगा में सीवेज प्रदूषण को रोकने हेतु सक्षम सीवेज ट्रीटमेंट का ढांचा तैयार करने के लिए कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी का निर्णय किया गया?
(a) 850 करोड़
(b) 950 करोड़
(c) 1050 करोड़

(d) 1150 करोड़

उत्तर-(c)
  • 1 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने पटना में गंगा में सीवेज प्रदूषण को रोकने हेतु सक्षम सीवेज ट्रीटमेंट ढांचा तैयार करने के लिए 1050 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी का बड़ा निर्णय लिया।
  • यह परियोजना नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत क्रियान्वित होगी।
  • इस राशि को दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (SDT) बनाने, मौजूदा एसटीपी के नवीनीकरण, दो पंपिंग स्टेशनों के निर्माण पर तथा लगभग 400 किमी. तक का नया भूमिगत सीवेज नेटवर्क बिछाने पर खर्च किया जाएगा।
  • परियोजना के तहत पटना शहर के सैदपुर क्षेत्र के जोन में एसटीपी के निर्माण और नए भूमिगत सीवेज नेटवर्क बिछाने का ठेका यूईएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ज्योति बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।
  • यह दोनों कंपनियां इस जोन में कुल 600 करोड़ रुपये की राशि से 60 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण और नए भूमिगत सीवेज नेटवर्क (227 किमी.) बिछाने का कार्य करेंगी।
  • तीन अन्य फर्मों लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड और जीएए जर्मनी जेवी को शहर के बेऊर क्षेत्र में अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 450 करोड़ रुपये का आवंटन किया जायेगा।
  • यह कंपनियां इस राशि से इस क्षेत्र में एसटीपी का निर्माण (क्षमता 23 एमएलडी), मौजूदा एसटीपी (क्षमता 20 एमएलडी) के नवीनीकरण और नया भूमिगत सीवेज नेटवर्क (लगभग 180 किमी.) बिछाने का कार्य करेंगी।
  • इसके आलवा इसके दायरे में सैदपुर और बेऊर क्षेत्र में क्रमशः 83 एमएलडी और 50 एमएलडी क्षमता वाले मुख्य पंपिंग स्टेशनों का निर्माण भी शामिल है।
  • इसके ठेके में 10 वर्ष की अवधि हेतु एसटीपी और सीवेज नेटवर्क के संचालन और रख-रखाव की लागत भी शामिल है।
  • इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल पटना की मौजूदा सीवेज व्यवस्था को सुधारना है अपितु अगले दशक तक शहरी बढ़ती आबादी की संभावनाओं के दृष्टिगत सीवेज ट्रीटमेंट का लक्ष्य भी शामिल है।
  • राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन निर्माण कार्य के प्रगति की निगरानी करेगा।
  • 100 वर्ग किमी. से अधिक के क्षेत्र में फैले पटना शहर को छह सीवरेज क्षेत्रों-दीघा, बेऊर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी और करमाली चक में बांटा गया है।
  • करमाली चक क्षेत्र में सीवेज संबंधित परियोजनाओं हेतु शीघ्र ही अनुबंध किए जाने की संभावना है।

प्रश्न- ग्रामीण खेल महोत्सव, 2017 के दौरान अंतर-प्रखंड स्पर्धाएं कहां आयोजित की जाएंगी?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता

(d) नागपुर

उत्तर-(b)


प्रश्न- हाल ही में जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की शेषनाग के सात फनों पर विराजित मूर्ति किस स्थल से प्राप्त हुई है?
(a) मथुरा
(b) कौशाम्बी
(c) उज्जैन

(d) श्रवणबेलगोला

उत्तर-(a)
  • 3 मार्च, 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कौशाम्बी जिले में यमुना नदी से जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पार्श्वनाथ की मूर्ति प्राप्त हुई है।
  • यह मूर्ति लगभग 1000 वर्ष पुरानी है।
  • यह मूर्ति कौशाम्बी जिले के गढ़वा कोसम इनाम गांव के सामने यमुना नदी के गुर्बजन घाट पर मछुआरों के जाल में फंसी मिली।
  • इस मूर्ति में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ शेषनाग के सात फनों द्वारा सेवित है।
  • यह मूर्ति लगभग साढ़े चार फुट ऊंची है।
  • ध्यातव्य है कि कौशाम्बी जैन धर्म का प्राचीनतम केंद्र रहा है।
  • जैन धर्म के छठवें तीर्थंकर पद्म प्रभु का जन्म कौशाम्बी में हुआ था।

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में कितने गरीब परिवारों को मुक्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है?
(a) 10 लाख
(b) 15 लाख
(c) 20 लाख

(d) 25 लाख

उत्तर-(c)
  • 3 मार्च, 2017 को केरल सरकार द्वारा राज्य में 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की गई।
  • यह घोषणा वित्तमंत्री थॉमस इस्साक ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत करने के दौरान की।
  • इसके तहत इंटरनेट को लोगों के अधिकार की तरह बनाया जाएगा।
  • इसके अलावा 18 महीनों के भीतर के फोन नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट गेटवे स्थापित किया जाएगा।
  • जिसके लिए K-Fon नामक ऑप्टिकल फाइबर पाथवे (Pathway) का निर्माण किया जाएगा।
  • इसकी लागत राशि, 1,000 करोड़ रुपये होगी।
  • वित्तमंत्री ने कहा कि इससे 20 लाख गरीब परिवार मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे जबकि अन्य को यह कम कीमत पर प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न-मार्च, 2017 को तेहरान में संपन्न महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप, 2017 का स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) तान झोंगयी
(b) कोनेरू हम्पी
(c) अनास्तासिया सवीना

(d) अलेक्जेंडरा कोस्टेनियुक

उत्तर-(a)

64 महिला शतरंज खिलाड़ियों का नॉकआउट टूर्नामेंट ‘विश्व शतरंज चैंपियनशिप, 2017’ तेहरान, ईरान में संपन्न। (10 फरवरी से 5 मार्च, 2017)

प्रतियोगिता परिणाम
  • स्वर्ण पदक-तान झोंगयी (चीन)
  • रजत पदक-अना म्युजीचुक (उक्रेन)
  • कांस्य पदक-हरिका द्रोणावल्ली (भारत)
  • कांस्य पदक-अलेक्जेंडरा कोस्टेनियुक (रूस)
  • तान ने यह चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंडमास्टर (GM) उपाधि प्राप्त की।
प्रश्न- हाल ही में संपन्न एबिर्टो मेक्सिकानो टेलसेल ओपन का पुरुष एकल खिताब सैम क्यूर्रे ने किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) जैमी मरे
(b) ब्रूनो सोआरेस
(c) जॉन इश्नर

(d) राफेल नाडाल

उत्तर-(d)

ATP टूर, 2017 की प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट एबिर्टो मेक्सिकानो टेलसेल ओपन अकापुल्को, मेक्सिको में संपन्न। (27 फरवरी से 4 मार्च, 2017)

प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-सैम क्यूर्रे (अमेरिका)
उपविजेता-राफेल नाडाल (स्पेन)
महिला एकल
विजेता-लेसिया त्सुरेंको (उक्रेन)
उपविजेता-क्रिस्टिना म्लाडेनोविक (फ्रांस)
पुरुष युगल
विजेता-जैमी मरे (ब्रिटेन) एवं ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)
उपविजेता-जॉन इश्नर (अमेरिका) एवं फेलिसियानो लोपेज (स्पेन)
महिला युगल
विजेता-दारिजा जुराक (क्रोएशिया) एवं अनास्तासिया रोडियोनोवा (ऑस्ट्रेलिया)
उपविजेता-वेरोनिका केपेडे रोएग (परागुए) एवं मारिआना डुक मारिनो (कोलम्बिया)
प्रश्न- 6 मार्च, 2017 को संपन्न ब्राजील ओपन का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) जूलियो पेट्रो
(b) निकोलस मोनरे
(c) पाब्लो कुएवास

(d) मार्कस डैनिएल

उत्तर-(c)

ATP टूर पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ब्राजील ओपन साओ पाउलो, ब्राजील में संपन्न। (27 फरवरी से 6 मार्च, 2017)

प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-पाब्लो कुएवास (उरुग्वे)
उपविजेता-अल्बर्ट रामोस विनोलास (स्पेन)
पुरुष युगल
विजेता-रोजेरियो दुत्रा सिल्वा एवं आंद्रे सा (दोनों ब्राजील)
उपविजेता-मार्कस डैनिएल (न्यूजीलैंड) एवं मार्सेलो डेमोलाइनर (ब्राजील)