- जिस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है- करूर वैश्य बैंक
- भारतीय मूल की जिस ब्रिटिश निर्देशक को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान हेतु वर्ष 2017 के सिख रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया- गुरिंदर चढ्ढा
- विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने इनका चयन किया – डेविड बैस्ली
- हाल ही में ईरान द्वारा इस देश की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया – अमेरिका
- नितिन ए गोखले एवं ब्रिगेडियर एस के चटर्जी द्वारा राष्ट्रीय राइफल्स पर लिखी गयी पुस्तक का नाम है – होम ऑफ द ब्रेव
- वह राज्य जिसके उच्च न्यायालय ने राज्य में अगले तीन माह तक खनन पर पूर्ण पाबंदी लगाए जाने की घोषणा की - उत्तराखंड
- दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले तथा नेल्सन मंडेला के साथी कार्यकर्ता जिनका हाल ही में निधन हो गया – अहमद कैथरादा
- सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति सम्बंधित इसके प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया – केंद्र सरकार
- हाल ही में 15 हजार वर्ग फुट की रंगोली इस प्रदेश में बनाई गई – मुंबई
- केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए जिस ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली की शुरूआत की गयी- ई-सिनेप्रमाण
- सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवा का विस्तार करने वाला जो पहला राज्य बना है- ओड़िशा
- राणा कंवर पाल निर्विरोध जिस राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये- पंजाब
- 33वें इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन जिस केन्द्रीय मंत्री ने किया- स्मृति इरानी
- अमेरिकी सीनेट ने नाटो में शामिल करने के लिए जिस देश को मंजूरी प्रदान की है- मोंटेनेग्रो
- फीफा ने भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होने वाले अंडर 17 विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिस स्थान पर आयोजित कराने की घोषणा की- कोलकाता
- भारत द्वारा भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस को इतने वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये – 86 वर्ष
- लंदन स्थित ब्रिटिश संसद पर हुए आतंकी हमले में इतने लोगों की मृत्यु हो गयी – 5
- हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस देश के साथ हुए साइबर सुरक्षा समझौते को मंजूरी प्रदान की – संयुक्त राज्य अमेरिका
- जिस न्यायालय ने पूर्व सांसदों और विधायकों की पेंशन और भत्ते खत्म करने की याचिका पर केन्द्र को नोटिस जारी किया- सर्वोच्च न्यायालय
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने वाले जिस अधिनियम में संशोधन को मंजूरी प्रदान की- शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009
- भारत जिस पनबिजलीघर पर काम रोकने को तैयार हो गया है- मियार
- भारतीयों ने परा एथलेटिक्स ग्रां प्री में जितने पदक जीते- आठ पदक
- भारत मानव विकास सूचकांक में जो स्थान पर है- 131वें
- वह देश जहां विश्व का पहला शिप टनल बनाया जा रहा है – नॉर्वे
- भारत के इतने शहरों को हाल ही में यूनेस्को की संभावित धरोहर सूची में शामिल किया गया है – पांच
- वह देश जिसमें 100 वर्ष रात में विचरण करने वाले तोते को देखा गया – पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
- वह भारतीय फोटोग्राफर जिन्हें हाल ही में छठे राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया – रघु राय
- शोधकर्ताओं के एक दल ने श्रिम्प जैसे दिखने वाले जीव का प्राचीन जीवाश्म का नाम इस शख्सियत पर रखा – डेविड एटनबरो
- केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण हेतु नए आयोग का गठन किया. जो पिछड़ा वर्ग आयोग का स्थान लेगा, इसका नाम - एनएसईबीसी
- पंजाब में नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र चण्डीगढ़ में शुरू हुआ, संख्या के अनुसार यह जिस नम्बर की विधानसभा है- 15वीं
- सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने 22 मार्च 2017 को ऋण सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड में अपनी समूची पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी- बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)
- डिजिटल भुगतान हेतु जिस कम्पनी ने विशेष सेवा 'सैमसंग पे' की भारत में शुरूआत की- सैमसंग
- जिस देश में हो रहे ओलिम्पिक विश्वव शीतकालीन खेलों में भारत ने अब तक 18 पदक जीते हैं- ऑस्ट्रिया
- क्रेडा एचपीसीएल बायोफ्यूएल लिमिटेड और जिस कंपनी को बंद करने की घोषणा की गयी है- इंडियन ऑयल-क्रेडा बायोफयल्स लिमिटेड
- जिस संस्था ने विश्व की तीसरी सबसे बड़ी हाइपरसोनिक पवन सुरंग का शुभारम्भ किया- इसरो
- जिस विख्यात तमिल लेखक का 23 मार्च 2017 को चेन्नई मे निधन हो गया- अशोकमित्रन
- विश्व तपेदिक दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 24 मार्च
- सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को जो निर्देश जारी किए- आधार कार्ड को कल्याणकारी योजनाओं हेतु बाध्यकारी नहीं बनाया जा सकता
- केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को जिस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए- आधार कार्ड
- देश में 94 शहरों में कराई गई क्रेडिट रेटिंग में जो नगर निगम सर्वोच्च आए- एनडीएमसी, नवी मुंबई और पुणे
- उत्तमर प्रदेश सरकार ने राज्य में गौवध समीक्षा हेतु जो निर्णय लिया- जिला स्तरीय समितियों का गठन
- भारतीय रेल ने यात्रियों को ऑन लाइन सेवाएं सुलभ कराने हेतु दूरदराज क्षेत्रों में लगभग जितने स्टेनशनों पर वाईफाई हॉट-स्पॉरट केयॉस्कक स्थागपित करने की घोषणा की-पांच सौ
- शिवाजी मेमोरियल की ऊंचाई 192 मीटर से बढ़कर जितने मीटर किए जाने की घोषणा की गयी- 210
- भारतीय मूल की जिस ब्रिटिश फिल्म निर्माता को सिख रत्न सम्मान से नवाजा गया- गुरिंदर चड्ढा
- किस आयोग ने कहा कि हिंसा हेतु उकसाना ही घृणा फैलाने वाले बयान को तय करने का एक मात्र मापदंड नहीं हो सकता- विधि आयोग
- भारतीय नौसेना ने जिस विमान वाहक पोत से बराक मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया- आईएनएस विक्रमादित्य
- जिस राज्य के सत्र न्यायालय ने एक महिला द्वारा दायर मासिक भत्ते में बढ़ोतरी की याचिका यह कहकर खारिज कर दी कि यदि वह पढ़ी-लिखी है तो उसे खाली नहीं बैठना चाहिए- दिल्ली
- उत्तर-पूर्व के जिन दो राज्यों के मध्य बनने वाली पूर्वोत्तर रोड नेटवर्क कनेक्टिविटी परियोजना को सीसीईए ने मंजूरी प्रदान की- असम-त्रिपुरा
- भारत ने जिस देश के क्रिकेट टीम को हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीती- ऑस्ट्रेलिया
- जिस राज्य की टीम को हराकर संतोष ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने 32वीं बार कब्जा जमाया है- गोवा
- जिस देश में हाल ही में चक्रवाती तूफान डेबी की चेतावनी जारी की गयी है- ऑस्ट्रेलिया
- प्रशासक समिति ने बीसीसीआई पदाधिकारियों हेतु जितने सूत्री निर्देश जारी किये हैं= 7
- वह देश जिसने विशेष ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 पदक जीते हैं- भारत
- विश्व रंगमंच दिवस हर साल जिस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है- 27 मार्च
- अमेरिकी वित्तीय पत्रिका बैरोन ने जिस बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का नाम विश्व की 30 सर्वश्रेष्ठ सीईओ की सूची में सूचीबद्ध किया है- एचडीएफसी बैंक
- जिस अभिनेता को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया= अनुपम खेर
- घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत जिस देश से आगे निकलकर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है- जापान
- इन्हें हाल ही में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले फौजी गठबंधन के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया- जनरल राहील शरीफ
- वह स्थान जहां भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा आरंभ की गई- मुंबई
- वह महिला अधिकारी जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया- तनुश्री पारीक
- भारत, अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस ने ग्लोबल न्यूक्लियर प्रतिबन्ध पर इसके विरुद्ध विरोध जताया- संयुक्त राष्ट्र
- सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य में मुस्लिमों को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने पर केंद्र और राज्य सरकार से सहमति बनाये जाने का आग्रह किया- जम्मू एवं कश्मीर
- उत्तर रेलवे ने हाल ही में इतने स्टेशनों पर मोबाइल एप्प से जनरल श्रेणी के टिकट बुक कराये जाने की घोषणा की- 15
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS