Friday, 25 May 2018

मानव पृथ्वी के बायोमास का 10,000वां हिस्सा है




नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस पर कराए गए पृथ्वी पर जीवन के फुटप्रिंट का पहली बार गणना के अनुसार पृथ्वी पर पौधों एवं मानव का अनुपात 7500ः1 है।
  • विश्व के बायोमास का 10,000वां हिस्सा मानव है।
  • विश्व के बायोमास का 80 प्रतिशत पौधा है।
  • विश्व के बायोमास का 13 प्रतिशत बैक्टीरिया है।
  • कवक यीस्ट, मॉल्ड, मशरूम विश्व के बायोमास क 2 प्रतिशत है।
  • इनकी गणना कार्बन के शुष्क भार के आधार पर किया गया जो सभी सजीव संरचना का निर्माण करते हैं और जिसे बायोमास कहा जाता है।
  • इस अध्ययन के अनुसार भले ही इनके मुकाबले मानव की आबादी कम है परंतु इनका प्रभाव बायोमास बहुत अधिक है।
  • अध्ययन के मुताबिक सभ्यता के आरंभ से लेकर अब तक पौधों के कुल भारांश का आधा काटा जा चुका है और जंगली स्तनधारियों के 85 प्रतिशत समाप्त किया जा चुका है जिसके लिए मानव जिम्मेदार है।
  • अब पालतु मवेशी एवं सुअर, सभी स्तनधारियों के 14ः1 अनुपात में अधिक हैं।
  • विश्व के सभी जंगली पक्षियों की तुलना में चिकेंस तीन गुणा अधिक है।