Thursday, 24 May 2018

मैन बुकर प्राइज 2018


पोलिश उपन्यासकार ओल्गा टोकर्कजुडेक ने प्रतिष्ठित मैन बुकर प्राइज 2018 का खिताब जीता है। यह सम्मान ओल्गा को उनके उपन्यास 'फ्लाइट्स' के लिए दिया या है। पोलैंड में जन्मीं 56 वर्षीय ओल्गा 50 वर्ष के इतिहास में मैन बुकर प्राइज पाने वाली पोलैंड की पहली लेखिका हैं। 

पिछले साल लघु कथाओं के प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक जार्ज सॉन्डर्स को 'लिंकन इन द बाडरे' के लिए फिक्शन श्रेणी में वर्ष 2017 के मैन बुकर पुरस्कार से नवाजा गया था। इस उपन्यास में अब्राहम लिंकन के उस दर्द को बयान किया गया है जो उन्हें उनके युवा पुत्र के निधन पर हुआ था। 

मैन बुकर प्राइज देने की शुरुआत साल 1969 में हुई थी। इसमें विजयी लेखक को 60 हजार पाउंड की राशि दी जाती है। इस पुरस्कार को अब तक चार भारतीय लेखक अरविंद अडिगा, किरण देसाई, अरुंधति रॉय और सलमान रुश्दी जीत चुके हैं।