Saturday 26 May 2018

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन बना

भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन  मई, 2018 में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन, असम, भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन बना। सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना विगत वर्ष अप्रैल, 2017 में शुरू की गई थी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 2352 सौर मॉड्यूल (विद्युत उत्पादन क्षमता 700 किलोवाट) स्थापित किए गए हैं। सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पद चिन्ह (Carbon Foot Print) को कम करने के साथ ही बिजली की लागत में भी कमी लाना है। 12 अप्रैल, 2017 से 10 मई, 2018 तक लगभग 6.3 लाख किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 6.7 करोड़ रुपये होगी। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से 67 लाख रुपए की बिजली बचत होगी। संयंत्र की प्रतिदिन औसत बिजली उत्पादन क्षमता 2048 किलोवाट/घंटा है। अभी तक सौर पैनलों से कुल 7,96,669 किलोवाट बिजली उत्पादित की जा चुकी है।

मई, 2018 में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन, असम, भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित रेलवे स्टेशन बना। सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना विगत वर्ष अप्रैल, 2017 में शुरू की गई थी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 2352 सौर मॉड्यूल (विद्युत उत्पादन क्षमता 700 किलोवाट) स्थापित किए गए हैं। सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पद चिन्ह (Carbon Footprint) को कम करने के साथ ही बिजली की लागत में भी कमी लाना है। 12 अप्रैल, 2017 से 10 मई, 2018 तक लगभग 6.3 लाख किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम किया गया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 6.7 करोड़ रुपये होगी। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से 67 लाख रुपए की बिजली बचत होगी। संयंत्र की प्रतिदिन औसत बिजली उत्पादन क्षमता 2048 किलोवाट/घंटा है। अभी तक सौर पैनलों से कुल 7,96,669 किलोवाट बिजली उत्पादित की जा चुकी है।