Wednesday 2 May 2018

इंटरनेट की दुनिया से Related Exam में आये Qus-Ans (सामान्य विज्ञान, भाग-18)


  • विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?— इंटरनेट
  • Email के जन्मदाता कौन हैं?— रे .टॉमलिंसन
  • इंटरनेट में प्रयुक्त www का पूरा रूप क्या है? —World Wide Web
  • बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?— टिम वर्नर्स-ली
  • इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं?— राइडिंग द बुलेट
  • देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?— कटक (ओडिशा)
  • http का full form क्या है?— Hypertext Transfer protocol
  • भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।— भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई?— सिक्किम
  • गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है?— इंटरनेट सर्च इंजन
  • फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hotmail ) के जन्मदाता कौन हैं?— सबीर भाटिया
  • इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?— विंटन जी. सर्फ को।
  • किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है?— ई-कॉमर्स में।
  • E-Mail का पूरा रूप क्या है?— Electronic Mail
  • वह प्रथम पत्र-पत्रिकाएं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हुई?— द हिन्दू (पत्र) व इणिडया टूडे (पत्रिका)
  • इंटरनेट का आरंभ 1969 में किस विभाग द्वारा अर्पानेट (ARPANET– Advanced Research Project Agency Net) द्वारा किया गया?— अमेरिकी रक्षा विभाग
  • इंटरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन-सा है? — मोजेक (MOSAIC)
  • भारत में इंटरनेट सेवा का प्रारंभ कब हुआ?— 15 अगस्त, 1995
  • भारत में इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली पहली कम्पनी कौन-सी हैं?— विदेश संचार निगम लि. (VDNL)
  • भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है?— सत्यम इंफो वे।
  • कैरियर सलाह से सम्बनिधत हिन्दी की पहली वेबसाइट कौन-सी है?— कैरियर सलाह डॉट कॉम।
  • ई-कोर्ट की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन-सा है?— दिल्ली उच्च न्यायालय
  • आनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?— गुजरात