➤ 29 अप्रैल, 2018 को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार, 2018 का वितरण किया गया। इसमें किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) आमिर खान
(b) अक्षय कुमार
(c) सलमान खान
(d) शाहरुख खान
उत्तर-(b)
( प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
➤ हाल ही में कब से कब तक संपूर्ण विश्व में ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ मनाया गया?
(a) 25 अप्रैल से 1 मई, 2018
(b) 24 से 30 अप्रैल, 2018
(c) 22 से 28 अप्रैल, 2018
(d) 23 से 29 अप्रैल, 2018
उत्तर-(b)
(इस वर्ष इस सप्ताह का मुख्य विषय (Theme) -‘‘टीकाकरण से सबको सुरक्षित करें’’ (Protected Together, Vaccines Work) था।
➤ हाल ही में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के अंतर्गत 244 नए जिलों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) चंडीगढ़
(c) झुंझुनू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
(4 मई, 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के अंतर्गत 244 नए जिलों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
➤ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान कितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
(a) 5,000
(b) 2,000
(c) 1,000
(d) 1,500
उत्तर a. 5,000
(चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।)
➤ 2 मई, 2018 को किसकी अध्यक्षता में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति हेतु राष्ट्रीय समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संस्कृति मंत्री
(d) गृहमंत्री
उत्तर-(a)
➤ 2 मई, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में कितने भारतीय शहर शामिल हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 8
उत्तर-(c)
➤ 21-23 जनवरी, 2019 के मध्य 15वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित होगा?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
उत्तर-(c)
➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 1 मई, 2018 से 15 जून, 2018 तक तालाब संरक्षण अभियान संचालित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
➤ 25 अप्रैल, 2018 को जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 125वां
(b) 136वां
(c) 138वां
(d) 110वां
उत्तर-(c)
➤ कैबिनेट ने निम्न में से किस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है?
(a) कच्चा जूट
(b) कपास
(c) रेशम
(d) चना
उत्तर a. कच्चा जूट
(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की अपनी स्वीकृति दे दी।)
➤ हाल ही में किसको वर्ष 2017 के 27वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया?
(a) विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी
(b) ममता कालिया
(c) सीतांशु यशसचंद्र
(d) महाबलेश्वर शैल
उत्तर-(c)
➤ 19 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वच्छता और साफ-सफाई के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाओं को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किए। इसमें केंद्र सरकार ने अस्पताल की A श्रेणी में 2.5 करोड़ का पहला पुरस्कार किस संस्थान को दिया?
(a) जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी
(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
(c) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
(d) एम्स, रायपुर
उत्तर-(b)
➤ ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
उत्तर-(b)
➤ 24 अप्रैल, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ मनाया गया। यह दिवस किस संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 62वें संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 74वें संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 91वें संविधान संशोधन अधिनियम
उत्तर-(a)
➤ वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से किस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a )एशियाई विकास बैंक
(b) यूरोपीय निवेश बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) विश्व बैंक
उत्तर d. विश्व बैंक
(केंद्र सरकार ने हाल ही में नेशनल बायोफार्मा मिशन के तहत बायोफर्मास्यूटिकल्स के शुरुआती विकास की दिशा में अनुसंधान को तेज करने के लिए वित्तपोषण व्यवस्था के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है।)
➤ ‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
उत्तर-(d)
➤ ‘सिविल सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) आमिर खान
(b) अक्षय कुमार
(c) सलमान खान
(d) शाहरुख खान
उत्तर-(b)
( प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अक्षय कुमार (फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ के लिए।
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-भूमि पेडनेकर (फिल्म ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ के लिए)
- प्रमुख भूमिका हेतु सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-सोनम कपूर (फिल्म ‘पैडमैन’ हेतु)
- सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी (Versatile) अभिनेत्री-मनीषा कोइराला।
- लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-राकेश रोशन।
- सरस्वतीबाई दादा साहेब फाल्के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लाइफटाइम) अवॉर्ड-फरीदा जलाल।
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक-अरमान मलिक।
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका-नीति मोहन।
- सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक-कोंकणा सेन शर्मा।)
➤ हाल ही में कब से कब तक संपूर्ण विश्व में ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ मनाया गया?
(a) 25 अप्रैल से 1 मई, 2018
(b) 24 से 30 अप्रैल, 2018
(c) 22 से 28 अप्रैल, 2018
(d) 23 से 29 अप्रैल, 2018
उत्तर-(b)
(इस वर्ष इस सप्ताह का मुख्य विषय (Theme) -‘‘टीकाकरण से सबको सुरक्षित करें’’ (Protected Together, Vaccines Work) था।
- यह सप्ताह टीका निवारणीय रोगों के खिलाफ समय पर टीकाकरण करवाने के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
- डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकाकरण रोगों को नियंत्रित करने का प्रमाणित उपाय है।
- टीकाकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा व्यक्ति को प्रतिरक्षित किया जाता है या आमतौर पर टीकाकरण द्वारा संक्रामक रोगों हेतु प्रतिरोधक क्षमता का विकास किया जाता है।
- टीकाकरण बच्चे को जानलेवा रोगों से बचाने में मदद करता है।
- यह दूसरे व्यक्तियों में रोग के प्रसार को कम करने में मदद करता है।
- उल्लेखनीय है कि विश्व टीकाकरण दिवस प्रतिवर्ष 10 नवंबर को मनाया जाता है।
- भारत सरकार ने सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने के उद्देश्य से 25 दिसंबर, 2014 को मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया था।
- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समस्त उपलब्ध टीकों द्वारा पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करना है।)
➤ हाल ही में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के अंतर्गत 244 नए जिलों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) चंडीगढ़
(c) झुंझुनू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
(4 मई, 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना के अंतर्गत 244 नए जिलों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
- इस सम्मेलन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के महिला व बाल विकास/सामाजिक कल्याण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभागों के प्रधान सचिव तथा 244 जिलों के उपायुक्त/जिलाधिकारी शामिल हुए।
- केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि थीं।
- गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2018 को झुंझुनू, राजस्थान में घोषणा करते हुए कहा था कि बीबीबीपी योजना का विस्तार संपूर्ण भारत के 640 जिलों (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार) में किया जाएगा।
- वर्तमान में यह योजना 161 जिलों में लागू है और इसमें 244 नए जिलों को जोड़ा गया है।
- शेष 235 जिलों को मीडिया व जागरूकता अभियान द्वारा जोड़ा जाएगा।
- ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरूआत 22 जनवरी, 2015 को पानीपत (हरियाणा) में की थी।)
➤ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान कितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
(a) 5,000
(b) 2,000
(c) 1,000
(d) 1,500
उत्तर a. 5,000
(चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।)
➤ 2 मई, 2018 को किसकी अध्यक्षता में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की स्मृति हेतु राष्ट्रीय समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संस्कृति मंत्री
(d) गृहमंत्री
उत्तर-(a)
- गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर, 2019 से 2 अक्टूबर, 2020 तक मनाई जाएगी।
- ज्ञातव्य है कि 12 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
- इस समिति में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक प्रतिनिधि, गांधीवादी विचारक और सभी क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्ति शामिल हैं।
- समिति समारोहों के लिए नीतियों/कार्यक्रमों/क्रिया-कलापों का मार्गदर्शन करेगी और उन्हें मंजूरी देगी।
- यह समिति समय-समय पर लिए गए फैसलों का कार्यान्वयन का निरीक्षण करेगी।
- उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के संदेश का प्रसार करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।)
➤ 2 मई, 2018 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में कितने भारतीय शहर शामिल हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 8
उत्तर-(c)
- सूची में शामिल 14 भारतीय शहर-कानपुर, फरीदाबाद, गया, पटना, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, जोधपुर, पटियाला, लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी हैं।
- इस आंकड़े के अनुसार, विश्व भर के 10 में से 9 लोग प्रदूषित हवा लेते हैं।
- इसके अनुसार, बाहरी एवं घरेलू वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष लगभग 7 मिलियन लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है।
- 90 प्रतिशत से अधिक वायु प्रदूषण से संबंधित मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों मुख्यतः एशिया और अफ्रीका में होती हैं।
- वर्ष 2016 में बाह्य वायु प्रदूषण से अकेले ही लगभग 4.2 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई।
- जबकि घरेलू वायु प्रदूषण से अनुमानित 3.8 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई।
➤ 21-23 जनवरी, 2019 के मध्य 15वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित होगा?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
उत्तर-(c)
- इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय (Theme) ‘‘नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’’ होगी।
- इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी. जगन्नाथ के साथ करेंगे।
- इसका आयोजन विदेश मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से करेगा।
➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 1 मई, 2018 से 15 जून, 2018 तक तालाब संरक्षण अभियान संचालित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
- 16 अप्रैल, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में तालाब गहरीकरण अभियान का शुभारंभ किया।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1 मई, 2018 से 15 जून, 2018 तक तालाब संरक्षण अभियान संचालित किए जाने की घोषणा की।
- इस अभियान के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण और नए तालाबों के निर्माण कार्य किए जाएंगे।
- तालाब के साथ ही प्रदेश में नदियों के पुनर्जीवन और गहरीकरण के कार्य भी किए जाएंगे।
➤ 25 अप्रैल, 2018 को जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 125वां
(b) 136वां
(c) 138वां
(d) 110वां
उत्तर-(c)
- 25 अप्रैल, 2018 को फ्रांस स्थित ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (Reporters Without Borders) द्वारा वार्षिक ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 (World Press Freedom Index, 2018) जारी किया गया।
- इस सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है।
- इस सूचकांक में नॉर्वे (स्कोर-7.63) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- इसके पश्चात स्वीडन (स्कोर-8.31) दूसरे, नीदरलैंड्स (स्कोर-10.01) तीसरे, फिनलैंड (स्कोर-10.26) चौथे तथा स्विट्जरलैंड (स्कोर-11.27) पांचवें स्थान पर है।
- इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-उत्तर कोरिया (180 वां स्थान), इरीट्रिया (179वां स्थान), तुर्कमेनिस्तान (178वां स्थान), सीरिया (177वां स्थान), तथा चीन (176वां स्थान)।
- विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2018 में भारत 138वें स्थान (स्कोर-43.24) पर है।
- सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 94वां, नेपाल 106वां, श्रीलंका को 131वां, पाकिस्तान को 139वां तथा बांग्लादेश को 146वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- ब्रिक्स (BRICS) देशों में दक्षिण अफ्रीका को 28वां, ब्राजील को 102वां, रूस को 148वां तथा चीन को 176वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- विश्व के अन्य विकसित देशों में जर्मनी को 15वां, यूनाइटेड किंगडम को 40वां, फ्रांस को 33वां, अमेरिका को 45वां तथा जापान को 67वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- विश्व के देशों में प्रेस की स्थिति के बारे में ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन द्वारा वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष यह सूचकांक जारी किया जा रहा है।
- यह संगठन प्रेस स्वतंत्रता की वकालत करता है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी।
- इसका मुख्यालय पेरिस में है।
- इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र में सलाहकार की स्थिति प्राप्त है।
➤ कैबिनेट ने निम्न में से किस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है?
(a) कच्चा जूट
(b) कपास
(c) रेशम
(d) चना
उत्तर a. कच्चा जूट
(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की अपनी स्वीकृति दे दी।)
➤ हाल ही में किसको वर्ष 2017 के 27वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया?
(a) विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी
(b) ममता कालिया
(c) सीतांशु यशसचंद्र
(d) महाबलेश्वर शैल
उत्तर-(c)
- 27 अप्रैल, 2018 को प्रसिद्ध गुजराती कवि सीतांशु यशसचंद्र को वर्ष 2017 के 27वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया।
- उन्हें यह सम्मान उनके कविता संग्रह ‘वखार’ के लिए दिया जाएगा।
- इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2009 में हुआ था।
- सितांशु यशसचंद्र गुजराती साहित्य परिषद के अध्यक्ष हैं।
- उनके कविता संग्रह ‘जटायु’ (Jatayu) के लिए उन्हें वर्ष 1987 में गुजराती के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- केंद्र सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
- इससे पूर्व 26वां सरस्वती सम्मान, 2016 कोंकणी भाषा के साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को उनके उपन्यास ‘हावठण’ (Hawthan) के लिए दिया गया था।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा सरस्वती सम्मान की स्थापना की गई थी।
- यह सम्मान प्रतिवर्ष संविधान की 8वीं अनुसूची में वर्णित किसी भी भारतीय भाषा में पिछले 10 वर्ष में प्रकाशित भारतीय लेखकों की उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को प्रदान किया जाता है।
- पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह और 15 लाख रुपये की पुरस्कार-राशि प्रदान की जाती है।
➤ 19 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वच्छता और साफ-सफाई के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाओं को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किए। इसमें केंद्र सरकार ने अस्पताल की A श्रेणी में 2.5 करोड़ का पहला पुरस्कार किस संस्थान को दिया?
(a) जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी
(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
(c) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
(d) एम्स, रायपुर
उत्तर-(b)
➤ ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
उत्तर-(b)
- 26 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ (World Intellectual Property Day) मनाया गया है।
- वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘शक्ति परिवर्तनः नवाचार और रचनात्मकता में महिलाएं’ (Powering Change: Women in innovation and Creativity) है।
- इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य बौद्धिक संपदा के अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट इत्यादि) के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) ने वर्ष 2000 में प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
- गौरतलब है कि WIPO संयुक्त राष्ट्र के 15 विशिष्ट एजेंसियों में से एक है।
- इसकी स्थापना 14 जुलाई, 1967 को हुई थी।
- इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
- वर्तमान में फ्रांसिस गुर्री (Francis Gurry) WIPO के महानिदेशक हैं।
➤ 24 अप्रैल, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ मनाया गया। यह दिवस किस संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 62वें संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 74वें संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 91वें संविधान संशोधन अधिनियम
उत्तर-(a)
- 24 अप्रैल, 2018 को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।
- ज्ञातव्य है कि 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के तहत पंचायती राज को ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तरीय पंचायतों के माध्यम से संस्थागत स्वरूप प्रदान किया गया।
- यह अधिनियम 24 अप्रैल, 1993 से लागू हुआ।
- अतः इसी दिन की वर्षगांठ के रूप में प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
- पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में एक नया अध्याय 9 और 11वीं अनुसूची जोड़ी गई।
- इस दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला में ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान’ का शुभारंभ किया गया।
➤ वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से किस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a )एशियाई विकास बैंक
(b) यूरोपीय निवेश बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) विश्व बैंक
उत्तर d. विश्व बैंक
(केंद्र सरकार ने हाल ही में नेशनल बायोफार्मा मिशन के तहत बायोफर्मास्यूटिकल्स के शुरुआती विकास की दिशा में अनुसंधान को तेज करने के लिए वित्तपोषण व्यवस्था के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है।)
➤ ‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
उत्तर-(d)
- वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘मलेरिया समाप्त करने के लिए तैयार’’ (Ready to Beat Malaria) है।
- नवंबर, 2017 में जारी की गई नवीनतम विश्व मलेरिया रिपोर्ट, 2017 के अनुसार, वर्ष 2016 में मलेरिया के 216 मिलियन मामले थे।
- जो वर्ष 2015 के 211 मिलियन मामले से ज्यादा हैं।
- वर्ष 2016 में मलेरिया से हुई मौतों की संख्या 4,45,000 थी।
- रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में संपूर्ण विश्व के कुल मामलों के 90 प्रतिशत और कुल मौतों की 91 प्रतिशत संख्या अफ्रीकी क्षेत्र में ही थी।
- वर्ष 2016 में 91 देशों और क्षेत्रों में मलेरिया संचरण चल रहा था।
- ज्ञातव्य है कि मलेरिया का संक्रमण मादा एनोफिलीज मच्छर से फैलता है जो प्लाज्मोडियम नामक पैरासाइट को एक शरीर से दूसरे शरीर तक ले जाता है।
- मलेरिया उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (2017-2022) तैयार की गई है।
- भारत का लक्ष्य 2030 तक मलेरिया को समाप्त करना है।
➤ ‘सिविल सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल
उत्तर-(c)
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दो पुस्तकों का विमोचन किया।
- इनमें से एक पुस्तक ‘न्यू पाथवेज’ (New Pathways) चिन्हित प्राथमिक कार्यक्रमों और नवाचारों के क्रियान्वयन संबंधी सफलता विवरणों का संकलन है, जबकि दूसरी पुस्तक ‘एस्पायरेशनल डिस्ट्रिक्ट्सः अनलॉकिंग पोटेनशियल्स’ (Aspirational Districts: Unloking Potentials) है, जिनमें आकांक्षी जिलों को परिवर्तित करने की नीतियों का विवरण है।
- ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
➤ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ कहाँ किया?
(a) हरदा
(b) मंडला
(c) भोपाल
(d) शिवपुरी
उत्तर-(b)
- 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मंडला जिले में किया।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आगामी पांच वर्षों में जनजातीय लोगों के समग्र विकास के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया गया।
- प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एलपीजी बाटलिंग संयंत्र की आधारशिला रखने हेतु पट्टिका का अनावरण किया।
- इस अवसर पर ही प्रधानमंत्री ने स्थानीय सरकार की निर्देशिका भी लांच की।
- प्रधानमंत्री ने इस दौरान उन गांवों के सरपंचों का अभिनंदन भी किया जिन गांवों ने शत-प्रतिशत धुंआरहित रसोईघर, मिशन इंन्द्रधनुष के अंतर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्य योजनांतर्गत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ पंचायत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ई-पंचायत पुरस्कार और ग्राम पंचायत विकास पुरस्कार योजना के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
- बाद में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के आकांक्षी जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ संवाद किया।
➤ हाल ही में किस राज्य को ‘सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(d)
- यह पुरस्कार 3 मई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के वितरण के दौरान प्रदान किए जाएंगें।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 का सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य पुरस्कार उत्तर प्रदेश को प्रदान किया गया था।
➤ ‘विश्व लीवर (यकृत) दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 19 अप्रैल
उत्तर-(d)
- वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -“Riding New Waves in Liver Diagnosis, Staging & Treatment” था।
- यह दिवस लीवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
- लीवर, मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का सबसे जटिल और दूसरा सबसे बड़ा अंग हैं।
- यह शरीर के पाचन तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- लीवर के अन्य प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं-
- संक्रमणों और बीमारियों से लड़ना।
- रक्त शर्करा (Blood Sugar) को नियमित करना।
- शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना।
- कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करना।
- रक्त के थक्के (अधिक मोटा/गाढ़ा करना) के निर्माण में सहायता करता है।
- पित्त रस (एक तरल जो वसा को तोड़ने तथा पाचन में सहायक होता है) का स्त्रावण करना।
➤ हाल ही में किस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) याहू
(d) स्नैपचैट
उत्तर a. गूगल
(गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को इस हफ्ते 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार के रुप में मिलेंगे।)
➤ आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2018 को राष्ट्रपति द्वारा कब मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 21 अप्रैल, 2018
(b) 22 अप्रैल, 2018
(c) 19 अप्रैल, 2018
(d) 23 अप्रैल, 2018
उत्तर-(b)
- 22 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2018 को मंजूरी दी।
- गौरतलब है कि 21 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2018 को अपनी मंजूरी दी थी।
- इस अध्यादेश में भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो), 2018 में संशोधन का प्रावधान है।
- संशोधित पॉक्सो अधिनियम में विशेषकर 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।
- साथ ही 20 वर्ष की सजा या आजीवन कारावास का भी प्रावधान है।
(i) महिलाओं के साथ बलात्कार की 7 वर्ष की सजा को बढ़ाकर 10 वर्ष तक की कारावास की सजा का प्रावधान किया गया। इसको आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है।
(ii) 12 वर्ष से अधिक और 16 वर्ष तक की लड़कियों से रेप के मामले में सजा को 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष तक कठोर कारावास का प्रावधान किया गया। इसको आजीवन करावास तक बढ़ाया जा सकता है यानी दोषी को अपनी पूरी जिंदगी जेल में ही गुजारनी होगी।
(iii) 12 वर्ष से अधिक और 16 वर्ष से कम उम्र की लड़की से गैंगरेप के मामले में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है अर्थात उसकी मौत होने तक उसको जेल में रखा जाएगा।
(vi) 12 वर्ष तक की लड़कियों से गैंगरेप के मामले में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
- अब बलात्कार के सभी मामलों में पुलिस अन्वेषण पूरी करने की समय सीमा दो माह निर्धारित की गई है।
- रेप से संबंधित सभी मामलों के निपटारे हेतु समय सीमा दाखिल होने से 6 माह तक निर्धारित की गई है।
- साथ ही 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के आरोपी व्यक्ति को अग्रिम जमानत नहीं मिल सकेगी।
- राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही अब यह कानून देश भर में लागू हो गया।
➤ ‘विश्व हीमोफीलिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल
(b) 18 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल
उत्तर-(c)
(a) 15 अप्रैल
(b) 18 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल
उत्तर-(c)
- वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘ज्ञान का आदान-प्रदान हमें मजबूत बनाता है।’ (Sharing Knowledge Makes us Stronger)।
- उल्लेखनीय है कि यह दिवस हीमोफीलिया तथा अन्य आनुवांशिक खून बहने वाले विकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
- हीमोफीलिया खून के थक्के बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाला एक आनुवांशिक रोग है।
- हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को अन्य सामान्य व्यक्तियों की तुलना में चोट लगने पर अधिक खून बहता है।
- इस बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।
- यह रोग ‘हीमोफीलिया ए’ तथा ‘हीमोफीलिया बी’ दो प्रकार का होता है।
➤ मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को माफ़ करने वाली जेसिका की बहन का क्या नाम है?
(a) दलबीर कौर
(b) अंबरीश पाल
(c) सबरीना लाल
(d) मालिनी करणी
उत्तर c. सबरीना लाल
(मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को जेसिका की बहन सबरीना लाल ने माफ कर दिया है। मनु इस हत्याकांड में 15 साल से उम्रकैद काट रहा है।)
➤ किस देश के एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ताइवान
उत्तर a. चीन
(चीन के एक सरकारी बैंक ने बातचीत करने में सक्षम रोबोट और होलोग्राम मशीन जैसी सुविधाओं वाली देश की पहली मानवरहित शाखा शुरू की है।)
➤ 23 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट’ दिवस मनाया गया। इस वर्ष किस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया है?
(a) इंचियोन
(b) कोनाक्री
(c) शंघाई
(d) एथेंस
उत्तर-(d)
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पुस्तकों की शक्ति को पहचानना है।
- इस वर्ष ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी (World Book Capital) चुना गया।
- ज्ञातव्य है कि वर्ष 1995 में पेरिस में आयोजित यूनेस्को की सामान्य सभा में 23 अप्रैल को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
- 23 अप्रैल विश्व साहित्य में एक प्रतीकात्मक तिथि है।
- क्योंकि 23 अप्रैल, 1616 को ही तीन महान साहित्यकार विलियम शेक्सपियर मिगुएल डे सेर्वंटेस और इंका गार्सिलासो डे ला वेगा का निधन हुआ था।
➤ हाल ही में किस राज्य से 27 वर्ष बाद अफस्पा पूरी तरह हटाया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) जम्मू कश्मीर
उत्तर c. मेघालय
(मेघालय से सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (AFSPA अथवा अफस्पा) को पूरी तरह हटा लिया गया, जबकि अरुणाचल प्रदेश में यह असम सीमा से लगे आठ थाना क्षेत्रों और पड़ोसी म्यांमार से लगे तीन जिलों में लागू रहेगा।)
➤ हाल ही में अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड का निम्न में से कौन-सा नया नाम रखने की घोषणा हुई?
(a) किंगडम ऑफ ईस्वातिनि
(b) किंगडम ऑफ रजातिनि
(c) किंगडम ऑफ अस्वातिनि
(d) किंगडम ऑफ किस्वातिनि
उत्तर-(a)
- 18 अप्रैल, 2018 को अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के सम्राट मस्वाति तृतीय (King Mswati III) ने घोषणा कि की देश का नाम बदलकर ‘किंगडम ऑफ ईस्वातिनि’ (Kingdom of eSwatini) किया जायेगा।
- उन्होंने देश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ तथा अपने 50वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में यह घोषणा की।
- ज्ञातव्य है कि स्वाजीलैंड ब्रिटिश उपनिवेश था, जो वर्ष 1968 में स्वतंत्र हुआ था।
➤ हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार किस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई?
(a) ब्लू-व्हेल
(b) सी-लायन
(c) सीगोल्ड फिश
(d) डॉल्फिन
उत्तर d. डॉल्फिन
(वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) तथा कम्बोडिया सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकोंग नदी में पहली बार डॉल्फिन प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।)
➤ 22 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय था-
(a) पृथ्वी के लिए जल
(b) पृथ्वी के लिए वृक्ष
(c) पर्यावरण और जलवायु साक्षरता
(d) प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करो
उत्तर-(d)
- 22 अप्रैल, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ (World Earth Day) मनाया गया।
- ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ को ‘अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी मातृ दिवस’ (International Mother Earth Day) के रूप में भी मनाया जाता है।
- वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)- ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करो’’ (End Plastic Pollution) था।
- ज्ञातव्य है कि पृथ्वी के संरक्षण हेतु विश्व भर में जागरूकता फैलाने हेतु यह दिवस वर्ष 1970 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
- संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2009 में 22 अप्रैल का अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी मातृ दिवस मनाने की आधिकारिक मान्यता प्रदान की थी।
- ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2020 में विश्व पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। जिसके तहत पृथ्वी की सुरक्षा हेतु बदलाव के नजरिए को वास्तविक रूप दिया जाएगा।
➤ टाटा ने निम्नलिखित में से किसे वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) एस जयशंकर
(b) जे एस कपूर
(c) टी सुब्रमण्यम
(d) विवेक गौतम
उत्तर a. एस जयशंकर
(टाटा संस ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह का वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।)
➤ विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं?
(a) चीन
(b) भारत
(c) इजराइल
(d) श्रीलंका
उत्तर b. भारत
(विश्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने 69 अरब डॉलर भेजे (remittance) जो इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत अधिक है।)
➤ हाल ही में हेनले एंड पार्टनर्सः कोचेनोव क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स, 2017 जारी की गई। इसमें भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 101वां
(b) 106वां
(c) 80वां
(d) 125वां
उत्तर-(b)
(20 अप्रैल, 2018 को हेनले एंड पार्टनर्सः कोचेनोव क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स (Quality of Nationality Index), 2017 जारी की गई।
यह क्वालिटी ऑफ नेशनेलिटी इंडेक्स का तीसरा संस्करण है।
यह सूची निम्न मानकों पर आधारित हैं-
1-बाह्य कारक
(i) यात्रा स्वतंत्रता का महत्व (Weight of Travel Freedom)
(ii) यात्रा स्वतंत्रता की विविधता (Diversity Travel of Freedom)
(iii) बसने की स्वतंत्रता का महत्व (Weight of Settlement Freedom)
(iv) बसने की स्वतंत्रता की विविधता (Diversity of Settlement Freedom)
2. आंतरिक कारक
(i) मानव विकास (Human Development)
(ii) आर्थिक मजबूती (Economic Strength)
(iii) शांति और स्थिरता (Peace and Stability)
- इस सूचकांक में फ्रांस को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
- जिसका अर्थ है कि विश्व में फ्रांस की नागरिकता सबसे बेहतर है।
- इसके पश्चात जर्मनी को दूसरा, आइसलैंड को तीसरा, डेनमार्क को चौथा तथा नीदरलैंड्स को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
- अन्य प्रमुख देशों में अमेरिका को 27वां, जापान को 29वां, ब्राजील को 37वां, चीन को 59वां तथा रूस को 63वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- इस सूचकांक में सबसे निचला स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं-(167) सोमालिया, (166) अफगानिस्तान, (165) इराक, (164) दक्षिण सूडान तथा (163) केंद्रीय अफ्रीकी गणराज्य।
- जिसका अर्थ है कि उपर्युक्त देशों की नागरिकता विश्व में सबसे बदतर है।
- इस सूचकांक में भारत को 106वां स्थान प्राप्त हुआ है।
- भारत के साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल 106वें स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज है।
भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 122वां, श्रीलंका को 134वां, बांग्लादेश को 149वां, नेपाल को 152वां तथा पाकिस्तान को 159वां स्थान प्राप्त हुआ है।)
➤ हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) होंक्यो नासिर
(b) केंग नाम ह्यो
(c) अबिये अहमद
(d) लोशेन अब्दुल
उत्तर c. अबिये अहमद
(इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में अबिये अहमद को नियुक्त किया गया है। अबिये अहमद ओरोमो समुदाय के नेता है।)
➤ 19-20 अप्रैल, 2018 के मध्य जी-20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन डी.सी.
(d) जेनेवा
उत्तर-(c)
- 19-20 अप्रैल, 2018 के मध्य जी-20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक (G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors (FMCBG Meeting) वाशिंगटन डी.सी. अमेरिका में आयोजित हुई।
- यह वर्ष 2018 की दूसरी बैठक है।
- पहली बैठक 19-20 मार्च, 2018 के मध्य ब्यूनस आयर्स में आयोजित हुई थी।
- इस बैठक में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का प्रतिनिधित्व आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने किया।
- इसके अलावा और 19 अप्रैल, 2018 को आईएमएफ और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक अलग से आयोजित की गई।
- इस दौरान ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (CRA) के साथ-साथ ब्रिक्स बांड फंड संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
- ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स का आयोजन 16-22 अप्रैल, 2018 के मध्य वाशिंगटन डी.सी. में किया गया।
➤ हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अतुल कौशिक
(b) आर. बी. पंडित
(c) निकल्सन नीलसन
(d) जावेद अली
उत्तर b. आर. बी. पंडित
(भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में आर. बी. पंडित को नियुक्त किया गया है)
➤ लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने किस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की?
(a) डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
(b) डायमंड फोरेवर लिमिटेड
(c) बेस्ट डायमंड कट्स प्राइवेट लिमिटेड
(d) इंडियन स्टोन्स एंड डायमंड्स
उत्तर a. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
(बैंकों से 2654 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है।2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर दी है।)
➤ 22-24 अप्रैल, 2018 के मध्य पहला अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन, 2018 कहाँ आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) गांधीनगर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
- इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 31 देशों के 150 प्रतिभागियों ने और भारत के 400 उद्यमियों ने भाग लिया।
- इस सम्मेलन का आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और कयर बोर्ड (COIR Board) तथा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) के सहयोग से सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा किया गया।
➤ 15 अप्रैल, 2018 को संपन्न गोल्ड कोस्ट, 2018 (21वां राष्ट्रमंडल खेल) के संबंध में विचार कीजिए-
(I) भारत के लिए अंतिम 26वां स्वर्ण पदक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भारत की ही पी.वी. सिंधु को हराकर जीता।
(II) यह भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकॉम का पहला राष्ट्रमंडल खेल था।
(III) मैरी कॉम ने मुक्केबाजी के 45-48 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
(IV) मैरी कॉम द्वारा जीता गया स्वर्ण पदक भारत का राष्ट्रमंडल खेलों में 500वां पदक था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) (i), (ii), (iv)
(b) (iii), (iv)
(c) (i), (ii), (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
➤ 25 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के संविधान को किस अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति दी?
(a) 8वीं अनुसूची
(b) 7वीं अनुसूची
(c) 5वीं अनुसूची
(d) 6वीं अनुसूची
उत्तर-(c)
➤ 24 अप्रैल, 2018 को किस बॉलीवुड अभिनेता को मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आमिर खान
(b) सलमान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) अनुपम खेर
उत्तर-(d)
(a) 8वीं अनुसूची
(b) 7वीं अनुसूची
(c) 5वीं अनुसूची
(d) 6वीं अनुसूची
उत्तर-(c)
- नया संविधान आदेश लागू होने से राजस्थान के अनुसूचित जनजाति के लोगों को भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा।
- राजस्थान सरकार ने भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों के विस्तार के लिए अनुरोध किया है।
- राजस्थान के बांसवाडा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर के आंशिक क्षेत्रों, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली तथा सिरोही जिलों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोग भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ प्रापत करेंगे।
- राजस्थान राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों में संपूर्ण रूप से बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले, नौ संपूर्ण तहसीलें, एक संपूर्ण ब्लाक तथा उदयपुर राजसमंद, चित्तौडगढ़, पाली और सिरोही जिलों के 227 गांवों को कवर करने वाली 46 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएगी।
- भारतीय संविधान की धारा 244 (1) की 5वीं अनुसूची के पैराग्राफ 6 (1) के अनुसार, ‘अनुसूचित क्षेत्र’ अभिव्यक्ति का अर्थ ऐसे क्षेत्रों से है जिसे राष्ट्रपति अपने आदेश से अनुसूचित क्षेत्र घोषित कर सकते हैं।
➤ 24 अप्रैल, 2018 को किस बॉलीवुड अभिनेता को मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आमिर खान
(b) सलमान खान
(c) अक्षय कुमार
(d) अनुपम खेर
उत्तर-(d)
- 24 अप्रैल, 2018 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति पुरस्कार, 2018 का वितरण किया गया।
- इसमें संगीत सेवा में योगदान देने के लिए उस्ताद अमजद अली खान को दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- साहित्य सेवा के लिए कवि योगेश को वाग्विलासिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए राजू खांडेकर (एबीपी माझा) को दीनानाथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- इसके अलावा, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष शेखर सेन, प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले तथा धनंजय दातार को दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर एवं आशा भोसले के पिता पं. दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में उनकी पुण्य तिथि पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
➤ हाल ही में किस मंत्रालय ने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया?
(a) बाल विकास मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) पर्यटन मंत्रालय
(d) सूचना प्रसारण मंत्रालय
उत्तर c. पर्यटन मंत्रालय
(भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने गूगल इंडिया के सहयोग से आज अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) अनुभव वीडियो लॉन्च किया।)
➤ चीन में किस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई?
(a) पेईचिंग
(b) बीजिंग
(c) शंघाई
(d) वुहान
उत्तर d. वुहान
(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्तांओं का दौर शुरू हो गया।)
➤ आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर किस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई?
(a) टेस्ट मैच
(b) विश्व टी-20
(c) त्रिकोणीय श्रृंखला
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर b. विश्व टी-20
(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने वर्ष 2021 में भारत में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को 'विश्व टी-20' में बदलने का फैसला किया।)
➤ किस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया?
(a) भारतीय मानक ब्यूरो
(b) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर a. भारतीय मानक ब्यूरो
(भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 26 अप्रैल 2018 को अखिल भारतीय आधार पर तरल क्लोरीन के लिए मैसर्स गुजरात अल्कोलीज एंड कैमिकल्स लिमिटेड को पहला लाइसेंस प्रदान किया है।)
➤ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है?
(a) 10 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 12 लाख रुपये
(d) 20 लाख रुपये
उत्तर c. 12 लाख रुपये
(चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।)