11 मई 2018 को के.के. बिड़ला फांउडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘27वां बिहारी पुरस्कार, 2017’ राजस्थान के प्रसिद्ध लोककला मर्मज्ञ एवं लेखक विजय वर्मा को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
➤ विजय वर्मा को ‘बिहारी पुरस्कार’ से सम्मानित करने का निर्णय प्रसिद्ध साहित्यकार नंद भारद्वाज की अध्यक्षता वाली निर्णायक समिति ने किया।
➤ उन्हें यह पुरस्कार उनके संग्रह ‘लोकावलोक’ के लिए दिया जाएगा।
➤ इस पुरस्कार के तहत उन्हें 2 लाख रुपये, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
➤ यह पुरस्कार वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रारंभ किया गया था।
➤ जिसे प्रतिवर्ष पिछले दस वर्षों में प्रकाशित राजस्थान के किसी लेखक की उत्कृष्ट हिंदी/राजस्थानी कृति के लिए प्रदान किया जाता है।
➤ वर्ष 1991 में पहला बिहारी पुरस्कार प्रसिद्ध कवि जयसिंह नीरज को उनके काव्य संग्रह ‘ढाणी का आदमी’ के लिए प्रदान किया गया था।
➤ ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 का 26वां बिहारी पुरस्कार प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण को प्रदान किया गया था।