Sunday 20 May 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (भाग-97)


  • वह कम्पनी जिसने हाल ही में पहली बार तीन टायरों वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की – यामहा
  • जिस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है- मलेशियाई सरकार
  • जिस नेपाली पर्वतारोही ने सर्वाधिक 22 बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- कामी रीता
  • बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जिस पर आरबीआई द्वारा नया ऋण और नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया – देना बैंक
  • जिस हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि कार चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना जुर्म नहीं है- केरल हाईकोर्ट
  • अमेरिकी सीनेट से नियुक्ति को मंज़ूरी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए की पहली महिला निदेशक जिसे नियुक्त किया गया हैं- जीना हास्पेल
  • मौसम विभाग ने हाल ही में 20 राज्यों में इस नाम के चक्रवाती तूफान आने के खतरे की चेतावनी जारी की – सागर
  • वह शहर जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार पहला स्थान प्राप्त हुआ है – इंदौर
  • वह देश जिसने 13 मई 2018 को पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘टाइप 001ए’ को डालियान पोर्ट से समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया हैं- चीन
  • जिस दिवंगत अभिनेत्री को हाल ही में भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मरणोपरांत सम्मान दिया गया है- श्रीदेवी
  • वह कम्पनी जिसने हाल ही में लूप परियोजना पर जानकारी साझा की – स्पेस एक्स
  • इन्फोसिस ने बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने हेतु जितने भारतीय बैंकों के साथ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ट्रेड फाइनेंस नेटवर्क बनाया है-07
  • वह टेलिकॉम कम्पनी जिसका भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ – टेलिनॉर
  • दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इस प्रकार के सिम को मंजूरी प्रदान की – ई-सिम
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आम रोगों और प्राथमिकता वाले रोगों के निदान के लिए जारी की गई सूची - आवश्यक डायग्नोस्टिक सूची
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि वैवाहिक संबंध टूटने और तलाक के बाद भी कोई महिला अपने पूर्व पति द्वारा की जा रही ज्यादती के खिलाफ इस क़ानून के तहत केस दर्ज करा सकती है - घरेलू हिंसा महिला संरक्षण अधिनियम
  • विदेश से धन प्राप्त करने के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है- भारत
  • फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-7.3%
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश में अरुण तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी है- नेपाल
  • रोहिणी एस मोहिते ने एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  • पाकिस्तानी खिलाड़ी मंसूर अहमद का हाल ही में कराची में निधन हो गया, वे जिस खेल से संबंधित थे- हॉकी
  • हाल ही में भारतीय सेना द्वारा इतनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई – 15,000 करोड़ रुपये
  • विश्व का सबसे बड़ा एंफीबियस एयरक्राफ्ट इस देश में विकसित किया गया है – चीन
  • ‘अपनी गंध नहीं बेचूंगा’ कविता के रचनाकार जिनका हाल ही में निधन हो गया – बालकवि बैरागी
  • इन्हें हाल ही में कोस्टा रिका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है - कार्लोस अल्वाराडो
  • द वेल्थ-एक्स बिलियनेयर सेंसस 2018 के मुताबिक, जिस देश में अरबपतियों की संख्या चीन, जर्मनी और भारत के कुल अरबपतियों की संख्या से अधिक है- अमेरिका
  • बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए भ्रष्टाचार के मामले में जितने वर्ष जेल की सजा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जमानत दे दी है-5 वर्ष
  • जिस अभिनेता को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'गली गुलीयां' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड दिया गया है- मनोज बाजपेयी
  • वह राज्य जिसका ब्रिटेन के साथ 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर करार हुआ – हरियाणा
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, जो शहर 2028 तक दुनिया का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा- दिल्ली
  • भारत ने विश्व नंबर 8 महिला हॉकी टीम चीन को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मई 2018 को 3-1 से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार जितने मैच में जीत हासिल की- दूसरा
  • हाल ही में इस जीव पर किये गये परीक्षण में याद्दाश्त का सफल प्रत्यारोपण किया गया – घोंघा
  • वह देश जिसके पूर्व प्रधानमंत्री पर देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है – मलेशिया
  • डब्ल्यूएचओ ने 2023 तक खाद्य पदार्थों से ट्रांस फैट एसिड समाप्ति हेतु यह अभियान आरंभ किया – REPLACE
  • भारत और जिस देश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए- पेरू
  • विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने जिस योजना के तहत उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश की है- उड़ान योजना
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में जितने  बार 500+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस राज्य में एम्स बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की – झारखंड
  • वह देश जिसके बैंक ने भारत के लिए समर्पित निवेश फंड लॉन्च किया – चीन
  • पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुशल कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरी करने हेतु हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया कार्यक्रम - हरित कौशल विकास कार्यक्रम
  • वह संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 2,39,000 नवजात लड़कियों को मारा जाता है – द लांसेट
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में जिसे लगातार दूसरी बार निर्विरोध स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिया हैं- शशांक मनोहर
  • वह देश जिसने सर्बिया में आयोजित की गयी चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराकर जीत ली है- भारत
  • भारतीय मूल के भौतिकी के वैज्ञानिक जिन्हें नौ बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, जिनका हाल ही में निधन हो गया – ई. सी. जॉर्ज सुदर्शन