Sunday 27 May 2018

करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ, भाग-26)

भारत का सबसे तेज गति से उभरता हुआ एजुकेशन पोर्टल 'ekawaz18'  हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराता है। सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स तैयार किया जाता है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों से संबंधित बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न और उनके हल भी उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

भारत का सबसे तेज गति से उभरता हुआ एजुकेशन पोर्टल 'ekawaz18'  हिंदी भाषी पाठकों की सुविधा के लिए करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सरकारी नौकरी आदि से जुड़े विषयों से सम्बंधित विस्तृत और विश्वसनीय जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराता है। सबसे विश्वसनीय स्रोतों की सहायता से करेंट अफेयर्स तैयार किया जाता है। विश्वसनीय स्रोत जैसे:- pib.nic.in, newsonair.com, ptinews.com, envfor.nic.in, The Hindu, Economic Times, prsindia.org, mea.gov.in, yojana.gov.in, arc.gov.in, ekawaz18.com की वेबसाइट पर प्रकाशित महत्त्वपूर्ण समाचारों से संबंधित बहुविकल्पीय अभ्यास प्रश्न और उनके हल भी उपलब्ध कराए जाते हैं। जो कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस युग में परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विश्वसनीय और सही तथ्यों का संकलन पाठकों के सफलता की राह को सुगम बना देता है। करेंट अफेयर्स - मौजूदा समय में करेंट अफेयर्स से अपटूडेट रहना न सिर्फ आज की जरूरत है वरन यह सफलता की आवश्यक सीढ़ी भी है।

➤ हाल ही में किस कैबिनेट मंत्री ने विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को फिटनेस चैलेंज दिया?
(a) सुरेश प्रभु
(b) राजनाथ सिंह
(c) सुषमा स्वराज
(c) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

उत्तर: d (ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।)

➤ 27 मई, 2018- 2 जून, 2018 तक किस राज्य में जनता के सहयोग से साप्ताहिक पॉलीथीन उन्मूलन कार्यक्रम पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर-(b)

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने बिजली गिरने से होने वाली मौत को रोकने के लिए ताड़ के पेड़ के रोपन की पुरानी परंपरा को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है? 
(a) हरियाणा 
(b) हिमाचल प्रदेश 
(c) अेडिशा 
(d) केरल

उत्तरः c

➤ हाल ही में 2018 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज किसे प्रदान किया गया?
(a) डेविड ग्रासमैन
(b) ओल्गा टोकारजुक
(c) हॉन कांग
(d) जोनाथन केप

उत्तर-(b)
मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2018 के लिए चयनित अन्य उपन्यास
(i) वरनान सुबुटेक्स 1 (Vernon Subutex 1) लेखक- वर्जिनी डेसपेंटेस (Virginice Despentes) (फ्रांस)।
(ii) द व्हाइट बुक (The White Book) लेखक हॉन कांग (दक्षिण कोरिया)
(iii) ‘द वर्ल्ड गोज ऑन’ (The World Goes On) लेखक-लास्लो क्रासज्नाहोरकाय (Laszlo Krasznnahorkai) (हंगरी)।
(iv) ‘फ्रैंकस्टीन इन बगदाद’ (Frankenstein in Baghdad) लेखक-अहमद सादवी (इराक)
(v) ‘लाइक ए फेडिंग सैडो’ (Like a Fadding Shadow) लेखक-एंटोनिया मुनोज मोलिना (Antonio Munoz Malina) स्पेन।

➤ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म समारोह 25 मई से 7 जून (2018) के बीच कहाँ आयोजित हो रहा है? 
(a) मुंबई में 
(b) चेन्नई में 
(c) पुणे में 
(d) गोवा में

उत्तरः d  (आप पढ़ रहें हैं ekawaz18.com पर)

➤ केंद्रीय कैबिनेट ने 23 मई, 2018 को किस देश से पोश्ता दाना के व्यापार पर एमओयू को मंजूरी दी? 
(a) अफगानिस्तान 
(b) तुर्की 
(c) इराक 
(d) ईरान

उत्तरः b

➤ छत्तीसगढ़ में स्थानीय आदिवासियों को लेकर बनाई गई सीआरपीएफ की बटालियन का क्या नाम है?
(a) बस्तरिया
(b) सुकमा
(c) बीजपुरिया
(d) नक्सलिया

उत्तर: a  (बस्तरिया बटालियन की विशेषता यह है कि इसमें इस क्षेत्र के स्थानीय आदिवासियों को शामिल किया गया है. यह सभी जवान यहां की स्थानीय भाषा और इलाके को भली-भांति समझते हैं।)

➤ उप-राष्ट्रपति ने कोंडापवूलुरू में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के दक्षिणी कैंपस का उद्घाटन किया। यह किस राज्य में स्थित है? 
(a) तमिलनाडु 
(b) केरल 
(c) आंध्र प्रदेश 
(d) तेलंगाना

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस संस्थान द्वारा ‘संजारीः एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का आयोजन किया गया? 
(a) संगीत नाटक अकादमी 
(b) साहित्य अकादमी 
(c) क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद 
(d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

उत्तरः d

➤ हाल ही में किस देश ने मई के अंत तक इस्राइल के तेल अवीव में स्थित अपने दूतावास को यरूशलम स्थानांतरित करने का निर्णय किया है?
(a) भारत
(b) स्वीडन
(c) पराग्वे
(d) नॉर्वे

उत्तर-(c) (यरूशलम में अपना दूतावास स्थानांतरित करने वाला पराग्वे विश्व का तीसरा देश है। इससे पूर्व अमेरिका और ग्वाटेमाला अपना दूतावास यरूशलम स्थानांतरित करने की घोषणा कर चुके हैं।)

➤ आस्ट्रेलिया ने ‘ब्रम्बीज’ (brumbies) को मारने की योजना त्याग दिया है। ब्रम्बीज क्या है?
(a) जंगली घोड़ा
(b) जंगली गदहा 
(c) कुआला 
(d) कंगारू

उत्तरः a

➤ मई, 2018 में सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा जारी एशिया पॉवर इंडेक्स, 2018 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) चौथा

उत्तर-(d)

➤ चीन ने निम्नलिखित में से किस ग्रह/उपग्रह के लिए 21 मई, 2018 को क्वेकिआओ (मैग्पी ब्रिज) नामक संचार उपग्रह का परीक्षण किया? 
(a) यूरोपा 
(b) चंद्रमा 
(c) प्लूटो 
(d) बृहस्पति

उत्तरः b

➤ ‘वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 20 मई
(c) 15 मई
(d) 17 मई

उत्तर-(d) (वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) “Know Your Numbers’’ था। जिसका उद्देश्य दुनियाभर के सभी लोगों को उच्च रक्तचाप के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना था। यह हाइपरटेंशन के बारे में जनजागरूकता को बढ़ावा देने एवं इसकी रोकथाम और नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग (WHL) की एक पहल है। यह दिवस पहली बार मई, 2005 में मनाया गया था।)

➤ छह दिवसीय भारत-आसियान फिल्म महोत्सव निम्नलिखित में से किस जगह पर 25 मई, 2018 को आरंभ हुआ? 

(a) गोवा 
(b) नई दिल्ली 
(c) मुंबई 
(d) भुवनेश्वर

उत्तरः b

➤ नीति आयोग ने महिला उद्यमिता प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक आशय पत्र पर समझौता पर किया है? 
(a) अक्षय कुमार 
(b) सुशांत सिंह राजपूत 
(c) सोनम कपूर 
(d) कंगना रणावत

उत्तरः b

➤ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा 27 मई, 2018 को किया गया, किस मामले में देश का प्रथम राजमार्ग है? 
(a) सोलर पावर चालित 
(b) कोई ट्राफिक सिग्नल नहीं 
(c) 14 लेन वाला 
(d) कोई इंटरक्रॉसिंग नहीं

उत्तरः c

➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई, 2018 का पूवी परिधीय एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन किया। यह निम्नलिखित में से किन जगहों को जोड़ती है? 
(a) कुंडली और पलवल 
(b) हरिद्वार-सोनीपत 
(c) अलवर और बागपत 
(d) नोएडा और लखनऊ

उत्तरः  a

➤ अभिनेत्री गीता कपूर जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म में काम करने के कारण लोकप्रिय हुयी थीं? 
(a) हमराज 
(b) मुगल-ए-आजम 
(c) पाकीजा 
(d) आनंद

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस देश में गर्भपात को प्रतिबंधित करने वाले कानून को समाप्त करने हेतु जनमत सर्वेक्षण किया गया? 
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका 
(b) नॉर्वे 
(c) आयरलैंड 
(d) न्यूजीलैंड

उत्तरः c

➤ 9वें राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव (2018) कहाँ आयोजित किया गया? 
(a) उज्जैन, मध्य प्रदेश 
(b) लेह, जम्मू-कश्मीर 
(c) टिहरी, उत्तराखंड 
(d) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

उत्तरः c

➤ नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने क्लाउड समर्थित नया राष्ट्रीय डेटा सेंटर कहां स्थापित किया है? 
(a) नोएडा 
(b) करनाल 
(c) भुवनेश्वर 
(d) रांची

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 24 मई, 2018 को ‘100 सफल लोक शिकायत निवारण’ बुकलेट जारी किया? 
(a) ओडिशा के मुख्यमंत्री 
(b) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 
(c) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 
(d) बिहार के मुख्यमंत्री

उत्तरः d

➤ भारत के राष्ट्रपति का रीट्रीट मशोबरा में स्थित है। यह किस राज्य में स्थित है? 
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) तेलंगाना 
(c) महाराष्ट्र 
(d) उत्तराखंड

उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किसने 24 मई, 2018 को नई दिल्ली में ‘क्लीन एयर इंडिया’ पहल की शुरूआत की? 
(a) सिंगापुर के प्रधानमंत्री 
(b) नीदरलैंड के प्रधानमंत्री 
(c) नॉर्वे के प्रधानमंत्री 
(d) भारत के पर्यावरण मंत्री

उत्तरः b

➤ साद हरीरी किस देश के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं? 
(a) केन्या 
(b) सूडान 
(c) नाइजीरिया 
(d) लेबनान

उत्तरः  d

➤ निम्नलिखित में से किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने विश्व का पहला वायरलेस कीट आकार का ड्रोन विकसित किया है? 
(a) यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क 
(b) यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो 
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन

उत्तरः d

➤ ‘फ्लाइट्स’ के लिए ओल्गा तोकार्कजुक को मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे किस देश की रहने वाली हैं? 
(a) दक्षिण अफ्रीका 
(b) पोलैंड 
(c) ब्राजील 
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तरः b

➤ चक्रवात मेकुनु से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र प्रभावित हुआ? 
(a) अरब सागर 
(b) बंगाल की खाड़ी 
(c) अटलांटिक महासागर 
(d) प्रशांत महासागर

उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किस पहाड़ी के जंगलों में आग लगने के कारण वैष्णो देवी मंदिर की यात्र को 23-24 मई, 2018 को रोकनी पड़ी? 
(a) हेमकुट पहाड़ी 
(b) त्रिकुटा पहाड़ी 
(c) गिल्बर्ट पहाड़ी 
(d) अनंतगिरी पहाड़ी

उत्तरः b

➤ निम्नलिखित में से किस संस्थान ने कटहल के फल का प्लेट एवं कर्टली बनाने में सफलता प्राप्त की है? 
(a) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, तंजावूर 
(b) हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर 
(c) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंत्रप्रेन्युरशिप एंड मैनेजमेंट, सोनीपत 
(d) सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नागपुर

उत्तरः a

➤ सिल्क फैब्रिक से एकमात्र कुरान निम्नलिखित में से किस देश में तैयार किया गया है? 
(a) सउदी अरब 
(b) अफगानिस्तान 
(c) संयुक्त अरब अमीरात 
(d) कतर

उत्तरः b  

➤ उपन्यासकार फिलिप रोथ, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लेखक नहीं हैं? 
(a) द घोस्ट राइटर 
(b) नेमेसिस 
(c) अमेरिकन पैस्टोरल 
(d) द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स

उत्तरः d

➤ हाल ही में किस उच्च न्यायालय द्वारा अपने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय

उत्तर-(c) (28 अप्रैल, 2018 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में एकांत कारावास को असंवैधानिक घोषित किया। यह फैसला न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और आलोक सिंह ने दिया। दोनों न्यायमूर्ति के अनुसार संयुक्त राष्ट्र न्यूनतम मानक नियमों के अनुसार कैदी को मात्र अपवाद स्वरूप मामले में अंतिम उपाय के तौर पर ही कालकोठरी में अकेले रखा जा सकता है। सामान्य रूप में सजा हेतु इसका उपयोग नहीं होना चाहिए। खण्डपीठ के अनुसार एकांत कारावास अतिरिक्त दंड का नहीं अपितु यातना का कारण बनता है जो कि मानवाधिकारों का उल्लंघन है।)

➤ केंद्रीय कैबिनेट ने 23 मई, 2018 को किस देश के साथ खाद्य सुरक्षा सहयोग पर मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) को मंजूरी दी? 
(a) यूएसए 
(b) इजरायल 
(c) फ्रांस 
(d) डेनमार्क

उत्तरः d

➤ नासा के ‘ग्रेस-एफओ’ मिशन, जिसके तहत दो उपग्रहों का प्रक्षेपण 22 मई, 2018 किया गया, का क्या उद्देश्य है? 
(a) प्लूटो पर जल की खोज 
(b) मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन 
(c) पृथ्वी पर जल के वितरण का अध्ययन करना 
(d) अंतरिक्ष में क्वांटम संचार प्रणाली की संभावना का अध्ययन

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ‘रुस्टार्टअपलिंक’ आरंभ कर रहा है? 
(a) नीदरलैंड 
(b) इंगलैंड 
(c) आस्ट्रेलिया 
(d) अमेरिका

उत्तरः a

➤ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस के एक अध्ययन के अनुसार पृथ्वी पर पौधा एवं मानव आबादी की अनुपात कितना है? 
(a) 50000:1 
(b) 75000:1 
(c) 90000:1 
(d) 100000:1

उत्तरः b

➤ संसदीय समिति के समक्ष भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में कृषि क्षेत्र को दिए गए कुल ऋण में से कितना प्रतिशत छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राप्त हुआ? 
(a) 60.2 प्रतिशत 
(b) 32.2 प्रतिशत 
(c) 42.2 प्रतिशत 
(d) 52.2 प्रतिशत

उत्तरः c (www.ekawaz18.com)

➤ तीसरा ‘मिशन इनोवेशन’ मंत्रिस्तरीय बैठक 22-23 मई, 2018 को माल्मो में आयोजित हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन ने भाग लिया। मााल्मो किस देश में है? 
(a) डेनमार्क 
(b) स्वीडन 
(c) नॉर्वे 
(d) आइसलैंड

उत्तरः b

➤ कान फिल्म पुरस्कार 2018 में निम्नलिखित में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पाम डी ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 
(a) आइका 
(b) डॉगमैन 
(c) शॉपलिफ्टर 
(d) द इमेज बुक

उत्तरः c

➤ स्ट्रलाइट फैक्टरी के व विरूद्ध प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच झड़प से 22 मई, 2018 को थुथुकुडी में 9 लोगों की मौत हो गई। यह किस राज्य में स्थित है? 
(a) तमिलनाडु 
(b) केरल 
(c) आंध्र प्रदेश 
(d) कर्नाटक

उत्तरः a

➤ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2018 की थीम क्या थी?
(a) सस्टेनेब्ल डेवलपमेंट एंड बायोडायवर्सिटी 
(b) बायोडायवर्सिटी, डेवलपमेंट एंड पॉवर्टी रिडक्शन 
(c) सेलीब्रेटिंग 25 इयर्स ऑफ एक्शन फॉर बायोडायवर्सिटी 
(d) मरीन बायोडायवर्सिटी

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य में मई 2018 में निपाह वायरस संक्रमण की चपेट में कई लोग आ गए थे? 
(a) केरल 
(b) नगालैंड 
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) गुजरात

उत्तरः a 

➤ 21 मई, 2018 को भारत के वाणिज्यिक उड़ान सेवा मानचित्र में शामिल होने वाला भारत का अंतिम राज्य कौन सा है? 
(a) नगालैंड 
(b) मेघालय 
(c) मणिपुर 
(d) अरुणाचल प्रदेश

उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में से किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2018 मनाया गया? 
(a) 19 मई 
(b) 20 मई 
(c) 21 मई 
(d) 22 मई

उत्तर: d

➤ केवल महिला क्रू मेंबर वाला कौन सा भारतीय पोत हाल में पूरे विश्व का भ्रमण कर गोवा तट पर 21 मई, 2018 को लौटा? 
(a) आईएनएस मांडोवी 
(b) आईएनएस कलावरी 
(c) आईएनएसवी तरिणी 
(d) आईएनएस शिवालिक

उत्तरः c

➤ 21 मई, 2018 को ब्रह्मोस का किस तरह का सफल परीक्षण किया? 
(a) परमाणु युद्धास्त्र पेलोड 
(b) पोत क्षमता परीक्षण 
(c) सेवा अवधि विस्तार 
(d) राडार निर्देशन परीक्षण

उत्तरः c
एशिया पॉवर इंडेक्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 25 देशों को उनकी समग्र शक्ति के मामले में रैंक प्रदान करता है।
इस इंडेक्स के अनुसार किसी भी देश के ताकत का आकलन 8 मापकों के तहत किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-
(i) आर्थिक संसाधन (Economic Resources)
(ii) राजनयिक प्रभाव (Diplomatic Influence)
(iii) सैन्य क्षमता (Military Capability)
(iv) आर्थिक संबंध (Economic Relationships)
(v) लचीलापन (Resilience)
(vi) रक्षा नेटवर्क (Defence Networks)
(vii) फ्यूचर ट्रेंड्स (Future Trends)
(viii) सांस्कृतिक प्रभाव (Cultural Influence)
एशिया पॉवर इंडेक्स में अमेरिका का शीर्ष स्थान (स्कोर-85.0) है। इसके पश्चात चीन (स्कोर-75.5) को दूसरा, जापान (स्कोर-42.1) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस इंडेक्स में भारत का चौथा (स्कोर-41.5) स्थान है। इसमें भारत आर्थिक संसाधनों, सैन्य क्षमता, राजनयिक प्रभाव के मामले में चौथे स्थान पर है। जबकि लचीलापन में पांचवें, फ्यूचर ट्रेंड्स में तीसरे, आर्थिक संबंधों के मामलों में सातवें, रक्षा नेटवर्क में दसवें तथा सांस्कृतिक प्रभाव के मामलों में तीसरे स्थान पर रहा। रूस, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया तथा सिंगापुर इस इंडेक्स में क्रमशः पांचवें, छठवें, सातवें तथा आठवें स्थान पर रहे। भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 14वें, बांग्लादेश 18वें, श्रीलंका म्यांमार के साथ संयुक्त रूप से 20वें तथा नेपाल 25वें स्थान पर रहा।

➤ उपपराष्ट्रपति ने 21 मई, 2018 को ‘अष्टपदियत्तम’ के पुनर्जीवन समारोह का उद्घाटन किया। अष्टपदियत्तम क्या है? 
(a) नृत्य नाटिका 
(b) शास्त्रीय संगीत प्रतिस्पर्धा 
(c) शास्त्रर्थ परंपरा 
(d) कठपुतली कला

उत्तरः a (आप पढ़ रहे हैं ekawaz18.com पर)

➤ निम्नलिखित में से किसे कान फिल्म समारोह 2018 में रेजिनाल्ड एफ- लेविस फिल्म आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विनोद खन्ना 
(c) श्रीदेवी 
(c) यश चोपड़ा 
(d) ओमपुरी

उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस स्टेशन ने 20 मई, 2018 को अपने निर्माण के 130 वर्ष पूरे कर लिए? 
(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 
(b) हावड़ा रेलवे स्टेशन 
(c) पुणे रेलवे स्टेशन 
(d) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई

उत्तरः d