Sunday 9 September 2018

एशिया में पहली बार बंगलूरू एयरपोर्ट पर अब आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास


कर्नाटक के बंगलूरू एयरपोर्ट पर अब आपका चेहरा की बोर्डिंग पास का काम करेगा। यहाँ का केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऐसा करने वाला एशिया का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा। पेपरलेस यात्रा के लिए यहाँ पूरी तैयारी हो चुकी है।

बोर्डिंग पास के लिए फेस रिकग्निशन का इस्तेमाल अगले साल से शुरू होगा। एयरपोर्ट के सीईओ हरी मरार ने इसके लिए 5 सितंबर को पुर्तगाल के लिसबन में पुर्तगाली सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ एक अग्रीमेंट भी साइन किया है। जिसके तहत एयरपोर्ट पर साल 2019 से फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल होगा। 

यह अग्रीमेंट भारतीय मूल के पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की मौजूदगी में साइन हुआ। उनके साथ वहां पुर्तगाल में भारत की राजदूत नंदिनी सिंगला भी मौजूद थीं।

बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के एमडी और सीईओ हरिमरार ने कहा, 'अब आपका चेहरा ही आपका बोर्डिंग पास होगा।' उन्होंने कहा, 'इस सुविधा से बिना किसी परेशानी के यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे और उन्हें लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।