Sunday 16 September 2018

एशियन गेम्स क्विज: प्रैक्टिस पेपर


➤ 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत के किस खिलाड़ी ने ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
(a) अमरिंदर सिंह
(b) देवेश मलिक
(c) आशुतोष त्रिपाठी
(d) अपरिंदर सिंह
उत्तर:- (d) अपरिंदर सिंह (18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते पंजाब के एथलीट अपरिंदर सिंह ने ट्रिपल जम्प (16.77 मीटर) में गोल्ड मेडल जीता)

➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कीर्ति कुमारी
(b) अनामिका मजूमदार
(c) स्वप्ना बर्मन
(d) कल्पना मलिक
उत्तर:- (c) स्वप्ना बर्मन (भारत की स्वप्ना बर्मन ने एथलेटिक्स में देश को पांचवां गोल्ड मेडल दिलवाया है स्वप्ना इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं)

   64वीं बी० पी० एस० सी० (BPSC) 
की सम्पूर्ण तैयारी अब आपके शहर (बिहार शरीफ) में
Time :- 05.45 AM to 07.15 AM, by R. Ranjan
राँची रोड, पालिका वाजार, बिहार सेन्ट्रल स्कुल के सामने
बिहार शरीफ, नालंदा (बिहार)

About R. Ranjan: -  B.SC., M.Sc., M.A., NET, B.Ed., M.Ed. (In Progress)
Exam Experience: - UPSC, RPSC, BPSC- (MAINS, INTERVIEW)
Teaching Experience:- As an UPSC Faculty Member In Delhi, Rajasthan More Than 2 Years.

➤ एशियाई खेलों में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है?
(a) मोनिका कुमारी
(b) दुती चंद
(c) हिमा दास
(d) जोगेश्वरी 
उत्तर:- (b) दुती चंद (महिला 200 मीटर दौड़ में एथलेटिक्स दुती चंद ने सिल्वर मेडल जीता उन्होंने 23.20 सेकंड में अपना दौड़ पूरा कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।)

➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियन गेम्स के 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया?
(a) मंजीत सिंह
(b) अनिल जोशी
(c) जिनसन जॉनसन
(d) विवेक तोमर
उत्तर:-  (a) मंजीत सिंह (एशियाई खेलों के 10वें दिन मनजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में भारत को 9वां स्वर्ण पदक दिलाया. मंजीत सिंह ने 1:46:15 मिनट में 800 मीटर की रेस पूरी की)

➤ एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की किस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता?
(a) आरती रामानुजन
(b) पिंकी बल्हारा
(c) मरियम कुलश्रेष्ठा
(d) भाविका चंद्रा
उत्तर:- (b) पिंकी बल्हारा (एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की पिंकी बल्हारा ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता)

➤ 18वें एशियन खेलों में भारत के किस खिलाड़ी ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता?
(a) तेजिंदरपाल सिंह
(b) अविनाश बिष्ट
(c) विवेक कौशिक
(d) महिपाल सिंह
उत्तर:- (a) तेजिंदरपाल सिंह (18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन भारत के खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 20.75 मीटर गोला फेंक भारत के लिए सातवां गोल्ड मेडल जीता)

➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय महिला धाविका ने एशियन खेलों की 400 मीटर दौड़ में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता?
(a) एम प्रीथी
(b) करुणा नयप्पन
(c) मनीषा भारती
(d) हिमा दास
उत्तर:-  (d) हिमा दास (भारतीय धाविका हिमा दास ने महिला 400 मीटर में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है)

➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता?
(a) मोहम्मद अनस
(b) फवाद मिर्जा
(c) अजयकांत विश्वरैया
(d) सुधीर मिश्रा
उत्तर:- (b) फवाद मिर्जा (फवाद मिर्जा एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में 1982 के बाद व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने)

➤ राही सरनोबत ने एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में कौन सा पदक जीता हैं?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) स्वर्ण पदक (राही सरनोबत ने एशियाई खेल 2018 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीताइस इवेंट में थाईलैंड की नाफस्वान यांगपाईबून ने रजत पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की किम मिन्जुंग ने कांस्य पदक जीता)

➤ भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
(a) अनुज चुघ
(b) अभिनव मिश्रा
(c) तारिक अनीज
(d) शार्दुल विहान
उत्तर:- (d) शार्दुल विहान (एशियाई खेलों में 15 साल के शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक दिलाया)

➤ अंकिता रैना ने किस खेल में एशियाई गेम्स के पांचवें दिन कांस्य पदक जीता है?
(a) जिम्नास्टिक
(b) निशानेबाजी
(c) टेनिस
(d) बैडमिंटन
उत्तर:- (c) टेनिस (भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने एशियन गेम्स 2018 के टेनिस एकल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं)

➤ विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में कौन सा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया है?
(a) रजत पदक 
(b) स्वर्ण पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b)स्वर्ण पदक (विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास बनाया है)

➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय धावक ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) मंजीत सिंह
(b) जिनसन जॉनसन
(c) विवेक तोमर
(d) सोमेश दास
उत्तर:-  (b) जिनसन जॉनसन (भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता)

➤ 18वें एशियाई खेलों में अब तक कौन से देश की टीम सबसे अधिक स्वर्ण पदक अर्जित करके पहले स्थान पर बरकारर रही?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर:- (b) चीन (18वें एशियाई खेलों में चीन की टीम सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीत कर पहले स्थान पर बरकरार रही है)

➤ 18वें एशियाई खेल निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किये गये हैं?
(a) सिंगापुर
(b) कोलंबो
(c) जकार्ता
(d) पेईचिंग
उत्तर:- (c) जकार्ता (18वें एशियाई खेल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित किये गये हैं)