Wednesday, 12 September 2018

जानिए Hobbies & Passion के बीच के फर्क को


Amazon के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोइस ने एक बार कॉलेज स्टूडेंट्स को लेक्चर देते हुए कहा था की – अक्सर लोग इसलिए असफल हो जाते है क्योंकि लोग अपनी Hobbies और अपने Passion के बीच में फर्क नहीं कर पाते, लोगों को लगता है की जो काम करना उन्हें अच्छा लगता है वही उनका पैशन बन सकता है, जबकि सच ये हैं की हम अपने पैशन को नहीं चुनते हमारा पैशन हमें चुनता हैHobbies हमेशा बदलती रहती हैं इसलिए लोग जब अपनी Hobbies के according काम करते हैं तो कुछ टाइम बाद वो अपने काम से बोर होने लगते हैं, इसी वजह से आज हम लोगों को यहाँ से वहाँ भागते हुए देखते हैं

असल में आज के इस दौर में लोगों को जो भी काम आसान लगता है और जिसमें उन्हें लगता है की जल्दी पैसा आ सकता है – उसे लोग अपना पैशन बनाने की कोशिश करने लगते हैं जबकि Passion वो चीज है जिसका कनेक्शन सीधे आपके दिल से जुड़ा होता है, अगर आप किसी काम को लेकर बिलकुल पैशनेट हैं तो फिर इस बात से आपको बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ेगा की आप उस काम में कितना वक्त दें रहे हैं, जितना आप उसे करते जायेंगे उतना ही आपको उसमे मजा आता जायेगा, जैसे जैसे उसमे मुश्किलें बढ़ेंगी आपकी उसे पूरा करना का जूनून भी बढ़ता जायेगा, जबकि Hobbies को करते वक्त जैसे जैसे मुश्किलें बढती हैं और टाइम बीतता है हमारा जूनून कम होता जाता है

इसके आगे जेफ बेजोइस कहते हैं की अगर आप इनोवेटिव होना चाहते हैं तो फेल होने के लिए तयार रहिये, क्योंकि कोई भी इनोवेशन तभी हो सकती है जब उसमें आप बार बार फेल-फेल होते हैं ये फेलियर आपको हर बार एक नया रास्ता एक नया तरीका खोजने पर मजबूर करते हैं और यही वो एक मात्र तरीका है जो आपको आपके Passion से रूबरू करवाता है इसलिए हमेशा कुछ इनोवेटिव प्रयास करते रहिये और ये आपको एक दिन आपके पैशन से रूबरू करवा देंगे और ऐसा करते करते अंत में जब आप कामयाब होते हैं तो एक बिलकुल नया इनोवेशन दुनिया के सामने आता है, जिसे लोग हाथों हाथ स्वीकार करते हैं, और आपका भाग्य बदल जाता है