नीति आयोग ने शहरों को साइकिल के अनुकूल बनाने के लिये एक अनोखा कदम उठाते हुए मोवेलो साइक्लोथोन (Movelo Cyclothon), स्वच्छता तथा परिवहन के सुलभ तरीके को बढ़ावा देने के लिए एक साइकिल रैली, की शुरुआत की।
इस साइकिल रैली की शुरुआत वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किये जाने वाले गतिशीलता सप्ताह के अंतर्गत किया गया।
'गतिशीलता सप्ताह' के बारे में
➤ 'गतिशीलता सप्ताह’ में 31 अगस्त, 2018 से 6 सितंबर, 2018 तक 7 दिनों के अंदर 17 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
➤ ये कार्यक्रम गतिशीलता के क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाएंगे।
वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन के बारे में:
➤ इसका आयोजन नीति आयोग द्वारा विभिन्न मंत्रालयों व उद्योग जगत के सहयोग से किया जाएगा।
➤ इसमें विश्वभर के राजनेता तथा उद्योगपति, शोध संस्थान, शिक्षा जगत और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
➤ इस सम्मेलन से सरकार के लक्ष्यों यथा बिजली से चलने वाले वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण तथा रोजगार के अवसरों के सृजन आदि को प्रोत्साहन मिलेगा।
सम्मेलन के मुख्य विषय
♦️ सार्वजनिक पारगमन सुविधा पर विचार करना।
♦️ आकड़ों का विश्लेषण और मोबिलिटी।
♦️ परिसंपत्ति ऊपयोगिता एवं सेवाएँ।
♦️ वकल्पिक ऊर्जा।
♦️ वयापक विद्युतीकरण।
♦️ माल परिवहन।