नाओमी ओसाका |
विश्व के चार ग्रांड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक यूएस ओपन का आयोजन 27 अगस्त से 9 सितंबर के बीच बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर न्यूयार्क में हुआ। जापान की 20 वर्षीया नाओमी ओसाका ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-2 6-4 से पराजित कर महिला एकल का खिताब जीता। नाओमी ओसाका का यह पहला ग्रांड स्लैम खिताब है, साथ ही पहली बार किसी जापानी महिला ने कोई टेनिस की कोई बड़ी टूर्नामेंट जीती है। हालांकि महिला एकल मैच विवादों में समाप्त हुआ। सेरेना विलियम्स ने मैच के दौरान अंपायर को ‘चोर’ तक कह दिया जिसके लिए उन्हें दंडित किया गया। पुरुष एकल का खिताब सर्विया के एन. जोकोविच ने जे डेल पोर्टो को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर जीता। यह उनका 14वों ग्रांड स्लैम खिताब है।
यूएस ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2018 के विजेताओं की सूची
पुरुष एकलः एन. जोकोविच ने जे डेल पोर्टो को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित कर पुरुष एकल का खिताब जीता।
महिला एकलः जापान की नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियम्स को 6-2 6-4 से पराजित कर खिताब जीता।
पुरुष युगलः माइक ब्रायन व जैक सोक ने लुकास कुबोट व मार्सेलो मेलो की जोड़ी को पराजित कर खिताब जीता।
महिला युगलः ए. बार्टी व सी. वांडेवेघे की जोड़ी ने के. म्लाडेनोविक व टी. बाबोस की जोड़ी को 3-6, 7-6, 7-6 से पराजित किया।
मिश्रित युगतः बेथानी मात्तेक सैंड्स व जैमी मरे की मिश्रित जोड़ी ने अलिसा रोसोल्स्का व निकोला मेकटिक की जोड़ी को 2-6, 6-3, 11-9 से पराजित कर खिताब जीता।
विम्बलडन 2018 के वितेजाओं की पूर्ण सूची
पुरुष एकलः सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-2 6-2 7-6 से पराजित कर टूर्नामेंट जीता।
महिला एकलः जर्मनी की एजेंलिक कर्बेर ने यूएसए की सेरेना विलियम्स को 6-3 6-3 से पराजित किया।
पुरुष युगलः माइक ब्रायन व जैक सोक ने दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन व न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को पराजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता।
महिला युगलः चेक गणराज्य की बार्बोरा क्रेजिस्कोवा व कैटरिना सिनियाकोवा ने क्वेटा पेश्चकके व निकोले मेलिचार को पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता।
मिश्रित युगलः आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया व अमेरिका की निकोले मेलिचार ने जेमी मरे व विक्टोयिा अजारेंका को पराजित किया।
फ्रेंच ओपन 2018 के विजेताओं की पूर्ण सूची
पुरुष एकलः स्पेन के राफेल नाडाल (आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से पराजित किया।)
महिला एकल विजेताः रोमानिया की सिमोना हालेप (स्लोएन्स स्टीफन को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया)
पुरुष युगल विजेताः फ्रांसीसी जोड़ी पी.एच. हर्बट एवं एन. माहुत की जोड़ी ने ओ मराक व एम पैविक को जोड़ी को 6-2, 7-6 से पराजित कर खिताब जीता।
महिला युगलः बी. क्रेजिस्कोवा व के. सिनियोकोवा (चेक गणराज्य) ने एम. निनोमिया व ई. होजुमी की जोड़ी को 6-3, 6-3 से पराजित किया।
मिश्रित युगलः ताईवान की लतिशा चान व क्रोएशिया के इवान दोदिग ने दाब्रोवस्की व पैविक की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-8 से पराजित कर मिश्रित युगल का खिताब जीता।
आस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के विजेताओं की सूची
पुरुष एकलः रोजर फेडरर (स्विटजरलैंड) ने मारिन सिलिक (क्रोएशिया) को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से पराजित किया।
महिला एकलः कैरोलिन वोजनियाकी (डेनमार्क) ने एम. रिबारिकोवा (स्लोवाकिया) को 6-3, 6-0 से पराजित किया।
पुरुष युगलः ओलिवर मराक व एम. पेविक की जोड़ी ने जुआन सेबेस्टियन व रॉबर्ट फराह को पराजित किया।
महिला युगलः टी. बाबोस व क्रिस्टिना एम्लाडेनोविक ने ई.मकारोवा व एलेना वेस्निना को पराजित किया।
मिश्रित युगलः जी. डाब्रोवस्की व एम. पेविक ने टी. बाबोस व रोहन बोपन्ना को पराजित किया।