Tuesday, 4 September 2018

एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की


इंग्लैंड के प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है वे भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के पांचवें व अंतिम मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे

एलिस्टर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं भारत के खिलाफ ओवल में होने वाला सीरीज का पांचवां टेस्ट उनका 161वां मैच होगा

एलिस्टर कुक के बारे में
  • 32 वर्षीय एलिस्टर कुक ने 160 टेस्ट मैचों की 289 पारियों में 44.88 की औसत से कुल 12254 रन बनाए
  • इसमें 32 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं 
  • वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तथा उन्हें स्लिप का बेहतरीन फील्डर माना जाता है. उनके नाम कुल 173 कैच दर्ज हैं 
  • एलिस्टर कुक ने वर्ष 2006 में टेस्ट डेब्यू नागपुर में भारत के खिलाफ ही किया था और आखिरी टेस्ट भी वे भारत की टीम के खिलाफ ही खेलेंगे. डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में कुक ने 104 रन बनाए थे
  • कुक ने इंग्लैंड के लिए 92 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.41 की औसत से 3204 रन बनाए इसके अलावा उन्होंने केवल चार टी-20 मैच खेले हैं
  • एलिस्टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे

वर्ष 2018 में एलिस्टर कुक की परफॉरमेंस

वर्ष 2018 में एलिस्टर कुक ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने लगभग 18.62 की औसत से केवल 298 रन बनाए हैं इसमें सिर्फ एक अर्द्धशतक शामिल है. वर्ष 2010 के बाद यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन हैपिछले चार टेस्ट में एक भी बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए इससे पूर्व  कुक 2014 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे वर्ष 2014 में उन्होंने 12 टेस्ट में 36.09 के औसत से सिर्फ 758 रन बनाए थे इसमें 8 अर्द्धशतक शामिल थे