Tuesday 25 April 2017

टाइम-100 सूची, 2017


टाइम-100 ‘विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों’ (100 Most Influential People in the World) की एक वार्षिक सूची है जो अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ (TIME) द्वारा जारी की जाती है। अमेरिकी शिक्षाविदों, राजनीतिज्ञों एवं पत्रकारों के मध्य विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप यह सूची सर्वप्रथम वर्ष 1999 में प्रकाशित की गई थी। टाइम पत्रिका के अंतरराष्ट्रीय लेखक मंडल तथा टाइम- 100 सूची में पूर्व में शामिल व्यक्तियों द्वारा नामित की गई शख्सियतों के आधार पर अंतिम सूची का चुनाव विशेष रूप से टाइम के संपादकों द्वारा किया जाता है। विश्व भर के राजनीति, मीडिया, खेल, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट लोगों को इस सूची में शामिल किया जाता रहा है। हालांकि आधिकारिक सूची जारी करने से कुछ दिन पूर्व आम जनता द्वारा मतदान के माध्यम से विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में ‘रीडर्स पोल’ (Reader’s Poll) के विजेता की घोषणा टाइम पत्रिका द्वारा की जाती है।
  • वर्ष 2017 की टाइम-100 सूची टाइम पत्रिका द्वारा 20 अप्रैल, 2017 को जारी की गई।
  • इसमें विश्व के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों को निम्नलिखित 5 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है –
    (i) असाधारण व्यक्ति (Titans), (ii) नेतृत्वकर्ता (Leaders), (iii) कलाकार (Artists), (iv) मार्गदर्शक (Pioneers) तथा (v) आइकॉन (Icons)।
  • वर्ष 2017 की टाइम-100 सूची में दो भारतीयों यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को स्थान प्राप्त हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि पेटीएम नोएडा स्थित मोबाइल भुगतान एवं वाणिज्य क्षेत्र की कंपनी है।
  • टाइम पत्रिका ने मोदी को नेतृत्वकर्ता की श्रेणी में शामिल करते हुए उन्हें एक ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ (Hindu Nationalist) की संज्ञा दी है।
  • नेतृत्वकर्ता श्रेणी के अंतर्गत शामिल कुछ अन्य प्रमुख लोगों में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, विकीलीक्स के मुख्य संपादक जूलियन असांजे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं पोप फ्रांसिस के नाम उल्लेखनीय हैं।
  • विजय शेखर शर्मा को टाइम पत्रिका ने असाधारण व्यक्ति श्रेणी के अंतर्गत शामिल किया है।
  • पत्रिका के अनुसार, नवंबर, 2016 में भारत में नोटबंदी के बाद शर्मा की कंपनी पेटीएम ने भारतीयों को रोजमर्रा की वस्तुओं एवं सेवाओं के भुगतान के लिए पेटीएम के डिजिटल वॉलेट के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
  • उनका यह कदम रंग लाया और वर्ष के अंत तक पेटीएम के प्रयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 177 मिलियन तक पहुंच गई, जो वर्ष 2016 के प्रारंभ में 122 मिलियन थी।
  • असाधारण व्यक्ति श्रेणी के अंतर्गत शामिल कुछ अन्य प्रमुख लोगों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की प्रमुख जेनेट येलेन, अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स तथा अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस के नाम उल्लेखनीय हैं।
  • फरवरी, 2017 में 89वें ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित एम्मा स्टोन (अमेरिका) एवं अमेरिकी गायिका एलिशिया कीज कलाकार श्रेणी के अंतर्गत प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं।
  • मार्गदर्शक श्रेणी में शामिल प्रमुख व्यक्ति हैं -इवांका ट्रम्प (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री) एवं उनके पति जेरेड कुशनर और टोक्यो की पहली महिला गवर्नर यूरिको कोइके।
  • आइकॉन श्रेणी में शामिल प्रमुख व्यक्ति हैं-बुकर पुरस्कार विजेता एवं कनाडा की लेखिका मार्गरेट एटवुड, ब्राजीलियाई फुटबॉल खिलाड़ी नेमार तथा रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स।
  • उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल, 2017 को फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते टाइम-100 रीडर्स पोल के विजेता घोषित किए गए थे।