Tuesday 11 April 2017

भारतकी प्रमुख बहुउद्देशीय घाटी परियोजना


नदियों की घाटियों पर बड़े-बड़े बाँध बनाकर ऊर्जा, सिंचाई, पर्यटन स्थलों की सुविधाएं प्राप्त की जाती है। इसलिए इन्हें बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना कहते हैं नदीघाटी योजना का प्राथमिक उद्देश्य होता है किसी नदीघाटी के अंतर्गत जल और थल का मनावहितार्थ पूर्ण उपयोग भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने बहु-उद्देशीय नदीघाटी परियोजना को 'आधुनिक भारत का मंदिर कहा था