Saturday, 8 April 2017

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2017 के विजेता


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं जो सन 1954 से दिये जा रहे हैं। यह पुरस्कार फीचर तथा गैर फीचर दोनों तरह की फिल्मों के लिए प्रदान किया जाता है। फीचर फिल्म खंड में 31 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं और गैर-फीचर फिल्म खंड में 22 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान हो गया है 
सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है, जबकि फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है।
राम माधवानी के निर्देशन में बनीं ‘नीरजा’ में लीड रोल सोनम कपूर ने निभाया था। अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शिवाय’ को स्पेशल इफेक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
‘दंगल’ में नजर आईं जायरा वसीम को भी ‘बेस्ट सर्पोटिंग चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड’ से नवाजा गया।
यह पहली बार है कि 49 साल के अक्षय कुमार को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया जा रहा है। अक्षय कुमार को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्‍ट एक्‍टर’ की श्रेणी में नामांकित नहीं किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन्‍स ने काफी विरोध जताया था। 64वें इन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों में सोनम कपूर को उनकी फिल्‍म ‘नीरजा’ के लिए स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। एक्‍टर आदिल हुसैन को उनकी फिल्‍म ‘मुक्ति भवन’ के लिए स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है।
प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी मराठी फिल्‍म ‘वेंटिलेटर’ के डायरेक्‍टर राकेश मापुसकर को इस फिल्‍म के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का पुरस्‍कार मिला है। मलयालम स्‍टार मोहनलाल को जूरी अवॉर्ड के लिए चुना गया है वहीं ‘द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन’ को सर्वश्रेष्‍ठ पर्यावरण फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया है
उत्‍तर प्रदेश को ‘मोस्‍ट फिल्‍म फ्रेंडली स्‍टेट’ के तौर पर चुना गया है वहीं इसी श्रेणी में झारखंड को स्‍पेशल मेंशन का पुरस्‍कार दिया गया है। नागेश कुकूनूर की फिल्‍म ‘धनक’ को सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म चुना गया है। ईमान चक्रवर्ती को बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है
शिवाय को स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड दिया गया है। 
पिंक को सामाजिक मुद्दो पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।

बेस्ट बंगाली- फिल्म बिसर्जन
बेस्ट मराठी फिल्म- दशक्रिया
बेस्ट बंगाली फिल्म: बिसर्जन 
बेस्ट मराठी फिल्म: दशक्रिया
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: रिजर्वेशन

स्‍वर्णकमल
सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म : कासव (मराठी)
निर्देशक के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ पहली फिल्‍म : खलीफा (बंगाली)
सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म : साथमनम भवति ( तेलगु)
सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म : धनक (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : राजेश मापुसकर (मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के लिए)

रजत कमल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अक्षय कुमार (फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : सुरभि लक्ष्मी (मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुंगे’ के लिए)
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेता : मनोज जोशी
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री : जायरा वसीम
सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार : मनोहारा
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) : सुंदर अय्यैर
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) : ईमान चक्रवर्ती
सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी : तिरुसर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल) : श्‍याम पुष्‍पकरन
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (प्रेरित) : संजय कृष्‍णा जी पटेल
सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म : ‘पिंक’
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन एनवायरन्‍मेंट: द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन
सर्वश्रेष्‍ठ संपादन : रामेश्‍वर एस भगत
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन : 24
बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन : सचिन
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन : बापू पद्मनाभ
सर्वश्रेष्ठ गीतकार : वैरामुथु
सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट : निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’

क्षेत्रीय पुरस्‍कार
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्‍म : बिसर्जन
सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्‍म : रॉंग साइड राजू
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म : ‘नीरजा’
सर्वश्रेष्ठ कन्‍नड़ फिल्‍म : रिजर्वेशन
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्‍म : महेशिंते पराथिकारम
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्‍म : जोकर
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्‍म : दशक्रिया
सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्‍म : पेल्‍ली चोपुलु
@ekawaz18