- ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन' की ताजा रैंकिंग में तीन स्थान के उछाल के साथ जितने नंबर पर पहुंच गई - 2
- पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के जिस खिलाड़ी ने 6 अप्रैल 2017 को संन्यास की घोषणा कर दी- मिस्बाह उल हक
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस योजना को बंद करने की मंजूरी दे दी है - महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
- भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है - मालविका सिन्हा
- भारत-संयुक्त अरब अमीरात सांस्कृतिक समारोह का त्यौहार जिस स्थान पर शुरू हुआ है - अबू धाबी
- भारत और ब्रिटेन ने ग्रीन एनर्जी प्रॉजेक्ट्स के लिए जितने मिलियन पौंड्स का फंड बनाने का निर्णय किया है - 240
- स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग के संबंध में भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है - ऑस्ट्रेलिया
- भारत और जिस देश के बीच एयर सर्विस एग्रीमेंट को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है - जॉर्जिया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के जिस स्थान पर मल्टीम मोडल टर्मिनल और गंगा नदी पर बनने वाले चार लेन के पुल तथा अन्य कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी - साहिबगंज
- जिस देश ने भारत के साथ आपसी व्यापार में बढ़ोतरी हेतु भारतीय व्यामपारियों को पांच वर्षीय बहु-प्रवेश वीजा देने की पेशकश की- इजराइल
- जिस पडोसी देश के प्रधानमंत्री चार दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची - बांग्लादेश
- सितंबर 2016 में तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा केजरीवाल सरकार के फैसलों की समीक्षा हेतु समिति गठित की, समिति का निम्न में से नाम है, जिसने हाल ही में रिपोर्ट जारी की - वीके शुंगलू समिति
- जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में छह एम्स जैसे संस्थान बनाने की घोषणा की - उत्तर प्रदेश
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग के मध्य में जिस स्थान पर पहली बैठक आयोजित की गयी - फ्लोरिडा
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वीरता अवार्ड और विशिष्ट सैन्य अलंकरण प्रदान किए l राष्ट्रापति ने जितने लोगों को सम्मानित किया - 59
- पाकिस्तान ने अधिकृत कश्मीर के जिस स्थान को पांचवा सूबा घोषित करने का फैसला किया - गिलगिट-बाल्टिस्तान
- जिस विधेयक में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु या अपंगता या औद्योगिक दुर्घटना से घायल होने या उससे अन्य बीमारियों की स्थिति में कर्मचारी और उसके आश्रित को मुआवजा देने का प्रावधान किया गया - कर्मचारी मुआवजा संशोधन विधेयक 2016
- वित्त अधिनियम 2017 के माध्यम से सरकार ने जितने लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया - दो लाख
- जिन तीन देशों ने सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग की - अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जिस परियोजना में धन के कथित दुरुपयोग की जांच हेतु उच्च स्तरीय न्यायिक समिति गठित की - गोमती नदी तट विकास परियोजना
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों के फसली ऋण माफ करने के फैसले के कार्यान्वयन हेतु जितने सदस्यीय समिति का गठन किया - छह
- केंद्र सरकार ने रेल की परफॉर्मेंस और निजी निवेश को बढ़ावा देने हेतु अथॉरिटी का गठन किया, उसका नाम - रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी
- वह भारतीय क्रिकेटर जिसको वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर’ के खिताब से नवाजा गया - विराट कोहली
- तेल कंपनी गल्फ ऑयल इंडिया द्वारा जिस खिलाड़ी को एक दिन का सीईओ नियुक्त किया गया - एमएस धोनी
- केंद्र ने जिस क्षेत्र हेतु 40,000 करोड़ रुपए की एक्सप्रेसवे परियोजना की घोषणा की है - पूर्वोत्तर
- वह राज्य जिसके सभी मंदिरों में प्लास्टिक प्रतिबंधित कर दी गयी है - आंध्र प्रदेश
- वाडा की डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की रिपोर्ट में भारत एक बार फिर से जिस स्थान पर रहा है - तीसरे
- वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष को आर्थिक मदद बंद करने का निर्णय लिया है - अमेरिका
- राष्ट्रीय समुद्री दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है - 5 अप्रैल
- फीफा ने जिस देश के पूर्व एफए अध्यक्ष ब्रायन जिमेनेज को आजीवन प्रतिबंधित किया है - ग्वाटेमाला
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS